फैलते कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी (Shahi Imam Sayyed Ahemed Bukhari) ने कहा है कि ''इस बार कोरोना जो फैलाव ज्यादा खतरनाक है. इस बार बुजुर्गो के अलावा बच्चों और नौजवानों को भी ये अपनी चपेट में ले रहा है. मैं देख रहा हूं कि लोग इसे संजीदगी से नहीं ले रहे, ये अच्छी बात नहीं है.'' उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और नमाज (Namaz) में दूरी बनाए रखने के लिए कहा है.
शाही इमाम ने कहा कि ''मैं दिल्ली की बात करूं तो दिल्ली के कब्रिस्तान में मैय्यतें ज्यादा हैं और कब्र खोदने वाले लोग काफी कम हैं. हिंदुस्तान के अलावा दिल्ली में भी वायरस तेजी से फैल रहा है. मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. मैंने देखा कि लोग मास्क को भी संजीदगी से नहीं ले रहे जो गलत है, मास्क जरूरी है.''
रोजे में भी कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं मुसलमान : मौलाना खालिद रशीद फिरंगीमहली
उन्होंने कहा कि ''आज हमने जामा मस्जिद में जो फर्श था उसको उठा दिया और स्पीकर लगाए जा रहे हैं ताकि लोग फासले के साथ नमाज अदा करें. जहां तक तादाद का सवाल है तो हम ये चाहतें हैं कि तादाद कम हो लोग तराबी अपने घर पर ही पढ़ें. हम अल्लाह से दुआ करते हैं कि पूरी इंसानियत को और हमारे मुल्क को इस वायरस से महफूज रखे.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं