विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2020

लॉकडाउन में निकाह : दुल्हन ने Video कॉलिंग पर कहा- कबूल है, कबूल है, कबूल है....

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में तैनात पुलिस कांस्टेबल मोहसिन ने अपनी मां की इच्छा पूरी करने के लिए वीडियो कालिंग से निकाह किया. लॉकडाउन के बीच तमाम तामझाम से अलग इस शादी की चर्चा हर ओर रही है.

Lockdown : हापुड़ में हुई इस शादी की चर्चा दूर-दूर तक हो रही है

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में तैनात पुलिस कांस्टेबल मोहसिन ने अपनी मां की इच्छा पूरी करने के लिए वीडियो कालिंग से निकाह किया. लॉकडाउन के बीच तमाम तामझाम से अलग इस शादी की चर्चा हर ओर रही है. साथ ही यह निकाह इस बात का भी गवाह है कि कोरोना वायरस का असर हमारे समाज में किस तरह से पड़ा है.  कांस्टेबल मोहसिन के निकाह में महज दो गवाह और एक इमाम साहब मौजूद थे. सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर मोहसिन का निकाह के रश्में वीडियो कॉलिंग के जरिए पूरी की गईं. दुल्हन ने भी वीडियो कॉलिंग पर तीन बार कबूल है... कबूल है... निकाह को रजामंदी दी.

निकाह के बाद जब मोहसिन से पूछा गया कि वो चाहते तो कुछ लॉकडाउन के खत्म होने का इंतजार कर सकते थे तो उनका कहना था कि उनकी मां बीमार रहती हैं वो चाहती हैं कि बेटे की निकाह जल्द से जल्द हो जाए. लेकिन इसमें लॉकडाउन बड़ी समस्या बन गया. कोई और रास्ता न देख मोहसिन ने इस निकाह को समाज में एक नजीर बनाने का फैसला लिया.   लॉकडाउन के नियम भी न टूटे और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर वीडियो कॉलिंग और मीटिंग के एक ऐप से जुड़कर निकाह की रश्में अदा की गईं. मोहसिन की इस शादी में न तो कोई खर्च हुआ न ही कोई लॉकडाउन के नियम का उल्लंघन हुआ. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com