विज्ञापन
This Article is From May 15, 2020

गोवा के CM प्रमोद सावंत ने मडगांव स्‍टेशन पर ट्रेन फिलहाल नहीं रोकने का किया आग्रह, यह है कारण..

सीएम ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार ने रेलवे को सुझाव दिया है कि नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम जाने वाली एक विशेष ट्रेन, जो 15 मई को चलेगी (और 16 मई को मडगांव पहुंचेगी) को गोवा में स्टेशन पर रुकना नहीं चाहिए.

गोवा के CM प्रमोद सावंत ने मडगांव स्‍टेशन पर ट्रेन फिलहाल नहीं रोकने का किया आग्रह, यह है कारण..
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने पर्यटकों से फिलहाल गोवा नहीं आने का आग्रह किया है
गोवा:

Coronavirus Lockdown: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रेलवे को अपने द्वारा संचालित विशेष ट्रेनों के लिए मडगांव स्टेशन पर हॉल्‍ट (Halt) को फिलहाल रद्द करने का सुझाव दिया है, उन्‍होंने राज्‍य में पिछले एक माह में कोरोना वायरस के आए नए केसों के मद्देनजर यह सुझाव दिया है.उन्‍होंने यह भी कहा कि  स्‍पेशल ट्रेनों या फ्लाइट से राज्य की यात्रा करने वाले लोगों को गैर-गोवावासी होने पर भी 14 दिनों के लिए होम क्‍वारंटाइन होना चाहिए. सीएम ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार ने रेलवे को सुझाव दिया है कि नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम जाने वाली एक विशेष ट्रेन, जो 15 मई को चलेगी (और 16 मई को मडगांव पहुंचेगी) को गोवा में स्टेशन पर रुकना नहीं चाहिए.

उन्‍होंने कहा, "मडगांव में उतरने के लिए 720 लोगों ने ट्रेन में टिकट बुक किया है. हमें पता चला है कि उनमें से शायद ही कोई गोवा का हो." सावंत ने कहा, "हम इस बात को लेकर चिंतित हैं कि एक बार वे यहां उतरे तो उसके बाद क्या होगा. हमें उनका टेस्‍ट करना होगा. हम उन्हें होम क्‍वारंटाइन होने की सलाह देंगे, लेकिन यकीन नहीं है कि वे ऐसा करेंगे. यही कारण है कि हमने सुझाव दिया है कि ट्रेन, इस स्‍टेशन पर नहीं रुके."

हालांकि इस बारेमें संपर्क किए जाने पर कोंकण रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि "हमें अब तक मडगांव में ट्रेन नहीं रोकने के बारे में कोई जानकारी नहीं है." गौरतलब है कि एक महीने से अधिक के अंतराल के बाद, गोवा में गुरुवार को COVID-19 के आठ नए केस दर्ज किए गए. सभी आठ मरीज राज्य में बाहर से आए थे. इससे पहले बुधवार को, सीएम सावंत ने कहा था कि 15 मई से विशेष ट्रेनों द्वारा राज्य में पहुंचने वाले गैर-गोवन सहित यात्रियों को अपने स्वयं के आवास की व्यवस्था करनी होगी और जो लोग फ्लाइट से आते हैं, उनके लिए भी यही व्यवस्था है. उन्होंने कहा, "इन लोगों को 14 दिनों के लिए अपने होटल में घर के अंदर रहना होगा. वे समुद्र तटों में प्रवेश नहीं कर सकते हैं. वे यहां आनंद लेने के लिए नहीं आ सकते हैं" 

VIDEO: Red Zone में कुछ इस तरह से आगे बढ़ रही है जिंदगी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com