कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से दिल्ली को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है और कई जगहों पर कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. दिल्ली के बॉर्डर को सील कर दिया गया है. ऐसे में कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें भूखे रहना पड़ रहा. उन लोगों के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है, जो भोजन और सहारे की तलाश में है तो उन्हें दिल्ली सरकार के नजदीकी शेल्टर भेजिए, वहां भोजन का इंतजाम किया गया है. केजरीवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके लिखा, ''मुझे पता चला है कर्फ्यू की वजह से कुछ लोगों को खाना नहीं मिल रहा. अगर आप ऐसे किसी व्यक्ति के संपर्क में है जो भोजन और सहारे की तलाश में है तो उन्हें दिल्ली सरकार के नजदीकी शेल्टर भेजिए, वहां भोजन का इंतजाम किया गया है.''
मुझे पता चला है कर्फ्यू की वजह से कुछ लोगों को खाना नहीं मिल रहा। अगर आप ऐसे किसी व्यक्ति के संपर्क में है जो भोजन और सहारे की तलाश में है तो उन्हें दिल्ली सरकार के नजदीकी शेल्टर भेजिए, वहां भोजन का इंतजाम किया गया है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 24, 2020
List- https://t.co/qqX3DSjWwV
Map-https://t.co/IuO6uitg45
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्ववीट कर ऐसे लोगों की सहायता करने की अपील की है. केजरीवाल ने अपने ट्वीट में घर मालिकों से अनुरोध किया है कि किराएदारों के पास अगर तुरंत किराया नहीं है तो उनसे एक या दो महीनों के बाद ली जाए. केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा था, "मेरी सभी मकान मालिकों से अपील है, लॉकडाउन के दौरान अगर आपके किराएदारों के पास तुरंत किराया देने के पैसे न हो तो अगले एक या दो महीने का किराया बाद में किश्तों में ले लें. इस महामारी के दौरान किसी गरीब को हम बेसहारा और भूखा नहीं छोड़ सकते. ये हम सबकी साझी जिम्मेदारी है.''
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रदेश की जनता से सहयोग की अपील करते हुए एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, 'आज से दिल्ली में लॉकडाउन शुरू. मेरे दिल्लीवासियों, आपने व्यक्तिगत परेशानी उठाकर पल्यूशन को हराने के लिए Odd Even कर दिखाया. आपने डेंगू के खिलाफ महा अभियान को अपनाया. मुझे विश्वास है Covid-19 से अपने परिवार को बचाने के लिए आप लॉकडाउन में भी अपना सहयोग दे कर इस लड़ाई को जीतेंगे.' केजरीवाल के इस ट्वीट पर लोग कमेंट कर उन्हें सहयोग देने की बात कह रहे हैं. दिल्ली सरकार ने आश्वस्त किया है कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को उनकी जरूरत का सामान मिलने में जरा भी तकलीफ नहीं होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं