3 years ago
नई दिल्ली:
देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 21,257 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 39 लाख, 15 हजार 569 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 271 लोगों की इस महामारी से मौत भी हुई है. अब तक देश में कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख, 50 हजार, 127 हो गई है. देशभर में फिलहाल 2,40,221 कुल एक्टिव मामले हैं, जो पिछले 205 दिनों में सबसे कम है. देश में एक्टिव मामले कुल मामलों का एक फीसदी से भी कम है. देश में फिलहाल 0.71 फीसदी ही एक्टिव केस हैं, जो मार्च 2020 से भी कम है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
जम्मू-कश्मीर में संक्रमण के 100 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 100 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,30,352 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,620 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,620 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 65,73,092 तक पहुंच गई. वहीं, तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,359 नए मामले सामने आए.
गोवा में कोविड-19 के 56 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गोवा में शुक्रवार को कोविड-19 के 56 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,76,980 हो गयी, जबकि इस दौरान दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 3,325 पर पहुंच गयी.
दिल्ली : कोरोना से लगातार पांचवें दिन एक भी मौत नहीं, 39 नए मामले दर्ज
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से लगातार पांचवें दिन एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है. दिल्ली में अब तक 25,088 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं. नए मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 39 केस सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी हो गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 399 हो गई है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 111 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.027 फीसदी और रिकवरी दर 98.23 फीसदी है.
पुडुचेरी में कोविड-19 के 87 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पुडुचेरी में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 87 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,26,893 हो गयी जबकि एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,845 पर पहुंच गई है.
मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,080 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मिजोरम में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,080 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,03,709 तक पहुंच गई. नए मामलों में 260 बच्चे और सीमा सुरक्षा बल के तीन कर्मी भी शामिल हैं.
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 32 नए मामले, नहीं हुई किसी मरीज की मौत
अरुणाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 32 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 54,844 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 38 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए, जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 54,146 हो गयी है. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई हए, जिसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 279 पर स्थिर है. अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 से ठीक होने की दर 98.73 फीसदी है जबकि संक्रमण की दर 1.71 फीसदी दर्ज की गई. (भाषा)
अरुणाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 32 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 54,844 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 38 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए, जिससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 54,146 हो गयी है. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई हए, जिसके बाद राज्य में मरने वालों की संख्या 279 पर स्थिर है. अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 से ठीक होने की दर 98.73 फीसदी है जबकि संक्रमण की दर 1.71 फीसदी दर्ज की गई. (भाषा)
भारत में 19 साल की उम्र तक के लोगों में कोविड-19 की अधिक दर : अध्ययन
भारत में कोविड-19 के मामलों पर किए गए एक अध्ययन में यह पाया गया कि 19 वर्ष तक की आयु के लोगों तथा महिलाओं के बीच संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई और कोरोना वायरस के कम संक्रामक स्वरूप (नॉन वेरिएंट ऑफ कंसर्न) की तुलना में डेल्टा स्वरूप ने टीके की खुराक लेने के बाद लोगों को अपनी चपेट में अधिक लिया और इस स्वरूप के कारण मरने वाले लोगों की दर भी अधिक रही. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा इस हफ्ते जारी कोविड-19 साप्ताहिक महामारी विज्ञान जानकारी के अनुसार, एक आबादी पर किया गया अध्ययन बीमारी की गंभीरता और मृत्यु दर समेत जनसांख्यिकीय विशेषताओं पर आधारित है. यह अध्ययन नॉन वेरिएंट ऑफ कंसर्न (बी.1) स्वरूप और डेल्टा स्वरूप (बी.1.617.2) से संक्रमित लोगों पर किया गया. (भाषा)
14 दिन से लगातार 30 हजार से कम दैनिक मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से 271 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,50,127 हो गई है. संक्रमण के रोज आने वाले मामले लगातार 14वें दिन 30,000 से कम है. (भाषा)
देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.64 फीसद, 105 दिनों से 3 फीसद से नीचे
देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.64 फीसदी दर्ज की गई है जो पिछले 105 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बना हुआ है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी 1.53 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. यह भी पिछले 39 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बनी हुई है.
देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.96 फीसदी, मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा
भारत में रिकवरी रेट फिलहाल 97.96 फीसदी दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है. पिछले 24 घंटों में कुल 24,963 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं. देश भर में अब तक कुल 3 करोड़, 32 लाख, 25 हजार, 221 लोग कोविड महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं.
देश में कुल एक्टिव मामले घटकर 2.40 लाख
देशभर में फिलहाल 2,40,221 कुल एक्टिव मामले हैं, जो पिछले 205 दिनों में सबसे कम है. देश में एक्टिव मामले कुल मामलों का एक फीसदी से भी कम है. देश में फिलहाल 0.71 फीसदी ही एक्टिव केस हैं, जो मार्च 2020 से भी कम है.
देशभर में फिलहाल 2,40,221 कुल एक्टिव मामले हैं, जो पिछले 205 दिनों में सबसे कम है. देश में एक्टिव मामले कुल मामलों का एक फीसदी से भी कम है. देश में फिलहाल 0.71 फीसदी ही एक्टिव केस हैं, जो मार्च 2020 से भी कम है.
देशभर में पिछले 24 घंटों में कुल 271 लोगों की मौत
पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 271 लोगों की इस महामारी से मौत भी हुई है. अब तक देश में कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख, 50 हजार, 127 हो गई है.
पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 271 लोगों की इस महामारी से मौत भी हुई है. अब तक देश में कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख, 50 हजार, 127 हो गई है.
देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 21,257 नए मरीज मिले
देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 21,257 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 39 लाख, 15 हजार 569 हो गई है.
देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 21,257 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 39 लाख, 15 हजार 569 हो गई है.
केरल में कोविड-19 के 12,288 नए मामले, 141 मरीजों की मौत
केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 12,288 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 47,63,722 हो गई. राज्य में इसके अलावा महामारी से 141 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 25,952 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,18,744 है. केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 15,808 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 46,18,408 हो गई है. विज्ञप्ति में कहा गया कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 99,312 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई. विज्ञप्ति के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 1,839 नए मामले सामने आए. इसके बाद त्रिशूर में 1,698, तिरुवनंतपुरम में 1,435 जबकि कोझिकोड में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,033 नए मामले सामने आए. (भाषा)
एक दिन में पांच लाख तक कोविड मामलों से निपटने के लिए तैयार हैं:सरकार
सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने एक दिन में पांच लाख तक कोविड मामलों से निपटने के लिए स्वास्थ्य देखभाल ढांचे को तैयार किया है. हालांकि, जोर दिया कि इसका मतलब यह नहीं है कि भविष्य में इतनी भारी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आएंगे. संक्रमण के मामलों में संभावित वृद्धि के मद्देनजर भारत की तैयारियों का विवरण साझा करते हुए नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड-19 मरीजों के लिए देश में 8.36 लाख बिस्तर उपलब्ध हैं और इसके अलावा कोविड-19 देखभाल केंद्रों में करीब 10 लाख (9,69,885) पृथक-वास वाले बिस्तर उपलब्ध हैं. पॉल ने कहा कि इसके अतिरिक्त 4.86 लाख ऑक्सीजन उपलब्धता वाले बिस्तर और 1.35 लाख आईसीयू बिस्तर उपलब्ध हैं. (भाषा)
विदेशी पर्यटक 15 अक्टूबर से चार्टर्ड विमान से भारत आ सकेंगे : गृह मंत्रालय
भारत ने चार्टर्ड विमान से आने वाले विदेशी पर्यटकों को 15 अक्टूबर से पर्यटन वीजा जारी करने का निर्णय किया है और नियमित विमान से आने वाले पर्यटकों को 15 नवंबर से पर्यटक वीजा जारी किया जाएगा.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की. कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च 2020 से ही अंतरराष्ट्रीय वीजा एवं यात्रा पर प्रतिबंध लगा हुआ था और महामारी की स्थिति में सुधार को देखते हुए इसमें ढील दी जा रही है. गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि विभिन्न सूचनाओं पर गौर करने के बाद मंत्रालय ने चार्टर्ड विमान से भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों को 15 अक्टूबर 2021 से नया पर्यटक वीजा जारी करने का निर्णय किया है. इसमें कहा गया कि चार्टर्ड विमान के अलावा अन्य विमानों से भारत आने वाले विदेशी पर्यटकों को 15 नवंबर 2021 से पर्यटन वीजा जारी किया जाएगा. (भाषा)