देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में भले ही पिछले कुछ दिनों से कमी देखने को मिल रही हो, लेकिन महामारी से होने वाली मौतें अब भी चिंता का विषय बनी हुई है. भारत में पिछले 24 घंटे में 4329 मरीजों की COVID संक्रमण की वजह से मौत हुई है. यह एक दिन में मौतों का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,63,533 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले, सोमवार को 2.81 से ज्यादा नए मामले आए थे.
देश में कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर ढाई करोड़ से ऊपर (2,52,28,996) हो गई है. वहीं, 2,78,719 लोग अब तक घातक वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 4,22,436 मरीज कोरोना संक्रमण से उभरने में कामयाब रहे हैं जबकि अब तक कुल 2,15,96,512 लोगों ने संक्रमण पर जीत पाई गई है. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक हुए मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है. देश में एक्टिव मरीज घटकर 33,53,765 रह गए हैं.
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख रहे और 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार चले गए थे और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में अब तक कोविड-19 टीके की 18.57 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि मंगलवार को 18-44 साल आयवुर्ग के 5,14,408 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगायी गयी और इस तरह इस टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक 36 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में इस उम्र वर्ग में 64,60,624 लाभार्थियों को टीके लगाये जा चुके हैं.
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 6286 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 64698 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
#BiharFightsCorona
- Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 18, 2021
Update of the day.
6286 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 17th May.
Taking total count of Active cases in Bihar to 64698.
The break up is follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/G32QEn6X2F
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21,000 से अधिक मामले सामने आये जबकि लगभग इतने ही मरीज संक्रमण मुक्त हुये. प्रदेश में मंगलवार को महामारी के कारण 98 लोगों की मौत हो गयी.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,412 नए मामले सामने आए जबकि 70 मरीजों की मौत हो गई. वहीं इस दौरान 11,358 लोग ठीक भी हुए.
Madhya Pradesh records 5,412 new #COVID19 cases, 70 deaths and 11,358 recoveries today
- ANI (@ANI) May 18, 2021
Active cases 82,967
Total cases 7,42,718
Death toll 7,139
Total recovered cases 6,52,612 pic.twitter.com/Wy7RFDEgIZ
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 60 लोगों की मौत हुई है जबकि कोविड-19 के 2507 नए मामले आए हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना वायरस से सभी तक कुल 3,18,009 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,398 नये मामले सामने आये, वहीं इस घातक संक्रमण से और 146 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में अब तक महामारी से मरने वालों की संख्या 7080 पहुंच गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 209 नये मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 11,689 हो गयी. वहीं, संक्रमण से दो और लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 212 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 19,428 नए मामले आए जबकि 145 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में पॉजिटिविटी रेट अब तक के सर्वाधिक 10.13% पर पहुंच गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बीते 15 दिनों के दौरान कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की गई, तीन मई को यह जहां संक्रमण के कुल मामलों का 17.13 प्रतिशत थी वहीं अब घटकर 13.3 प्रतिशत रह गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश पुदुच्चेरी में मंगलवार को कोविड-19 के 1797 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या यहां बढ़कर 87,749 पहुंच गई है. पुदुच्चेरी और निकटवर्ती इलाकों कराईकल, माहे व यनम में बीते 24 घंटों के दौरान 33 और मरीजों की मौत के बाद यहां महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1212 हो गई है.