Coronavirus India Updates: देश में एक दिन में रिकॉर्ड 90,632 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इन नए मामलों के साथ देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 41 लाख से अधिक हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि अब तक 31,80,865 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और इसके साथ ही रविवार को स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 77.32 फीसदी हो गई. मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 41,13,811 हो गए हैं और पिछले 24 घंटे के भीतर 1,065 संक्रमित लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 70,626 हो गई है. कोविड-19 संबंधी मृत्यु दर में और कमी आई है तथा यह अब 1.72 फीसदी रह गई है. आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के 8,62,320 मरीज उपचाराधीन हैं जो कुल मामलों का 20.96 फीसदी है. भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार हुए थे और 23 अगस्त तक ये बढ़कर 30 लाख हो गए. पांच सितंबर को ये 40 लाख के पार पहुंच गए. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक पांच सितंबर तक 4,88,31,145 नमूनों की जांच हो चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,319 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 95 और मरीजों की मौत हो गई. इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3.98 लाख हो गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में रविवार को जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया. राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 23,350 नए मरीज सामने आए. वहीं और 328 मरीजों की मौत इस वायरस की वजह से हो गई. अगर मुंबई की बात करें तो यहां 1910 नए मामले सामने आए और 37 लोगों की मौत भी हुई.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. पिछले 24 घंटों में यहां 3256 नए कोरोना मामले सामने आए हैं जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 20 हजार के पार हो गई. इन नए मरीजों के सामने आने के बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,91,449 हो गया. वहीं पिछले 24 घंटे में 29 मरीजों की मौत भी हो गई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4567 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत होने के बाद से पंजाब पुलिस के 3,800 से अधिक पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं. यह जानकारी रविवार को एक आधिकारिक बयान में दी गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 1,335 नए मामले, राज्य में अभी तक कुल 1,04,341 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि, संक्रमण से 3,108 लोगों की मौत : राज्य स्वास्थ्य विभाग.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,000 से अधिक नए मामले सामने आए. हालांकि, राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख से कम रह गई है. राज्य में रविवार सुबह नौ बजे तक 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 10,794 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमित लोगों की संख्या 4.98 लाख तक पहुंच गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 77 और लोगों की मौत हो गयी वहीं संक्रमण के 6,777 नये मामले सामने आए हैं. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 77 और लोगों की मौत के साथ संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3,920 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, त्रिपुरा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 604 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 15,130 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण के कारण छह और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 144 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण सात और मरीजों की मौत होने के साथ ही प्रदेश में अब तक 462 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर राज्य में रविवार को संक्रमण के 1774 नये मामले सामने आये जिससे कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ कर 49817 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि एक दिन में रिकार्ड 73,642 मरीजों के ठीक होने के साथ ही भारत में कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर करीब 32 लाख हो गई. इसके साथ ही ठीक होने की दर बढ़कर 77.32 प्रतिशत हो गई, वहीं मृत्यु दर और कम होकर 1.72 प्रतिशत हो गई, जो दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर में से एक है.
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी कोरोना वायरस संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर खुद जानकारी दी है.
मेरी कोरोना #COVID19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चिकित्सकों के निर्देश अनुसार बाक़ी के टेस्ट किए जा रहे हैं। आप सभी की दुआ से शीघ्र ही ठीक होकर आप सबके बीच वापस लौटूंगा।
- Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) September 6, 2020
जो लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं आइसोलेट हों अपनी जाँच करवाएं।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,727 नए मामले सामने आए और महामारी से नौ और मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी.
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 20,801 मामले सामने आये, जो अब तक किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. इसके साथ ही, राज्य में कुल मामले बढ़ कर 8,83,862, हो गये.