New Case of Coronavirus: कोरोनावायरस के खिलाफ पूरा विश्व जंग लड़ रहा है, जहां भारत एक अहम भूमिका निभाता हुआ नजर आ रहा है. शनिवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के अनुसार भारत में इस खतरनाक वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14792 पहुंच गई है. वहीं मृतकों की संख्या 488 हो गई है. अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक, पिछले 24 घंटों में 957 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 36 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है, जोकि बढ़कर 2015 हो गई. है. बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) को 3 मई तक बढ़ाया गया है.
वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार कोरोना से निपटने व अन्य तैयारियों को लेकर लगातार मंथन कर रही है. इस सिलसिले में आज (शनिवार) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रियों की बैठक हुई. मीटिंग में पीयूष गोयल, प्रकाश जावड़ेकर, स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, रमेश पोखरियाल निशंक, गिरिराज सिंह, संतोष गंगवार, रामविलास पासवान समेत कई मंत्री मौजूद रहे.यह बैठक राजनाथ सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर हुई. रक्षा मंत्री ने बैठक के बाद ट्वीट किया, 'कोरोनावायरस की स्थिति को लेकर मंत्रियों (GoM) से चर्चा की. हमने लोगों को होने वाली कठिनाइयों को कम करने के तरीकों और लोगों को राहत प्रदान करने में मंत्रालयों की क्या भूमिका हो सकती है, पर चर्चा की.'
साथ ही विश्व धरोहर दिवस (World Heritage Day) के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) की पांच ऐतिहासिक धरोहरों को रोशन किया जाएगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य कोरोनावायरस (Coronavirus) से जंग लड़ रहे युद्धवीरों का समर्थन करना है. इसके तहत कुतुब मीनार, लाल क़िला, सफ़दरजंग मक़बरा, हुमायूँ मक़बरा और पुराने क़िले पर दीप जलाए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक इस दौरान, बच्चे शपथ भी लेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं