Coronavirus India Updates: कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी ने शनिवार को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. बैठक में ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने की वकालत की. वहीं पीएम मोदी ने लॉकडाउन को दो हफ्ते और बढ़ाने के संकेत दिए. पीएम मोदी ने संकेत दिए हैं कि लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही इसको 30 अप्रैल से आगे बढ़ाए जाने की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया है. पीएम मोदी ने कहा, 'जब देश का प्रत्येक व्यक्ति जान भी और जहान भी, दोनों की चिंता करते हुए अपने दायित्व निभाएगा, सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा, तो कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई औऱ मजबूत होगी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने बैठक में कुछ निर्देश भी दिए.
- हमें किसी भी सूरत में लॉकडाउन से समझौता नहीं करना है और हमें अगले 15 दिनों के लिए भी सुझाव मिल रहे हैं.
- अगले 15 दिनों में हम चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन में रियायत देंगे.
- उन्होंने कहा, 'अगले एक-दो दिन में भारत सरकार अगले 15 दिनों के लिए दिशानिर्देश जारी करेगी.
- कृषि और औद्योगिक क्षेत्र को छूट दी जाएगी.
- सरकारी कार्यालयों को आंशिक क्षमता के साथ काम करने की अनुमति होगी.
- पीएम मोदी ने रचनात्मक और व्यावहारिक सुझाव देने के लिए मुख्यमंत्रियों की सराहना की।
- उन्होंने कहा, 'अगले 2-3 हफ्ते जटिल होंगे और ये 3-4 हफ्ते तय करेंगे कि हम कामयाब हुए या नाकाम. अगर हालात बिगड़ते हैं तो हमें उनका सामना करना होगा.
- केंद्र सरकार पूरी तरह से राज्यों के साथ है. चिकित्सा सुविधाओं पर स्थिति में सुधार हुआ है.
- चिकित्सा कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार को बर्दाश्त न करें.