Coronavirus Updates: भारत में कोविड-19 के 22,252 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को देश में संक्रमण के मामले बढ़कर सात लाख के पार पहुंच गए. वहीं, 467 और लोगों की जान जाने के बाद इससे मरने वालों की संख्या 20,160 हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि लगातार पांचवे दिन देश में 20,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 7,19,665 पर पहुंच गई है. इनमें से अभी तक 4,39,947 लोग ठीक हो चुके हैं और 2,59,557 लोगों का इलाज जारी है. अधिकारी ने कहा, ‘मरीजों के ठीक होने की दर अभी 61.13 प्रतिशत है.' कोविड-19 के कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 467 लोगों की जान गई है, उनमें से सबसे अधिक 204 लोग महाराष्ट्र के हैं. इसके बाद तमिलनाडु के 61, दिल्ली के 48, कर्नाटक के 29, उत्तर प्रदेश के 24, पश्चिम बंगाल के 22, गुजरात के 17, तेलंगाना तथा हरियाणा के 11-11, मध्य प्रदेश के नौ, आंध्र प्रदेश के सात, जम्मू-कश्मीर के छह, राजस्थान तथा पंजाब के पांच-पांच, केरल तथा ओडिशा के दो-दो और अरुणाचल प्रदेश तथा झारखंड का एक-एक व्यक्ति है.
India Coronavirus (Covid-19) Updates in Hindi :-
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दो और व्यक्तियों की मौत हो गयी और संक्रमण के 164 नये मामले सामने आये. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,018 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में मंगलवार को कोविड-19 का मात्र एक मामला सामने आया जिससे मुंबई के इस घनी आबादी वाले क्षेत्र में इसके कुल मामले बढ़कर 2,335 हो गए. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. पिछली बार धारावी में एक दिन में मात्र एक नया मामला तीन महीने पहले पांच अप्रैल को सामने आया था.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, नोएडा में पिछले 24 घंटे में 115 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2935 हो गई है. जिसमें 1785 लोगों को डिस्चार्ज जा चुका और 1121 मरीज़ों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज़ चल रहा है. वहीं कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में कोविड-19 के 3,616 नए मामले सामने आए, 65 और मरीजों की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,18,594 और मृतक संख्या 1,636 हुई : सरकार
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 2008 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,02,831 हो गया है. पिछले 24 घंटे में यहां50 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 3165 हो गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के कारण 18 और लोगों की मौत हो गई वहीं संक्रमण के 1346 नए मामले सामने आए. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद में मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 18 और मरीजों की मौत के साथ इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 827 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के 112 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 1,693 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 571 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को कुल संक्रमितों की संख्या 10,000 के पार पहुंच गई. वहीं, इस महामारी से चार और लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 42 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को चार और मौत दर्ज की गयी जिससे राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 465 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में 234 नये मामले सामने आने से घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 20922 हो गयी जिनमें से 4137 रोगी उपचाराधीन हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोरोना वायरस महामारी की वजह से सालाना कांवड़ यात्रा रद्द होने के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और शामली जिले के प्रशासन ने सोमवार को पड़ोसी राज्य उत्तराखंड और हरियाणा के साथ लगती सीमाएं बंद कर दी.
बहराइच जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी में कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि होने के बाद 150 कैदियों वाली एक पूरी बैरक को सील कर दिया गया है. - न्यूज एजेंसी भाषा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक मध्य रेलवे और पश्चिमी रेलवे के 872 कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्य और सेवानिवृत्त कर्मी अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और इनमें से 86 की मौत हो चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सोमवार को एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों को तीन दिन के अंदर काम पर लौटने को कहा और चेतावनी दी कि ऐसा करने में विफल रहने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.