Coronavirus Updates: बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस से 613 लोगों की मौत हो चुकी है और 24 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. अब कुल मरीजों की संख्या 6,73,165 तक पहुंच गई है और अब तक 19268 जान गंवा चुके हैं. रिकवरी रेट 60.77 फीसदी पर आ गया है और वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 409083 पर पहुंच गई है. वहीं बात करें पॉजिटिव रेट की तो वह भी बढ़कर 9.98 फीसदी पर पहुंच गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पिछले 72 घंटों में महाराष्ट्र पुलिस के 237 पुलिसकर्मी कोविड-19 पॉज़िटिव मिले हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 6,364 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु में 4329, तेलंगाना में 1892 और कर्नाटक में 1694 नए मामले दर्ज किए गए हैं. उधर
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 1,925 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई और 37 संक्रमितों की मौत हुई. इसके बाद राज्य में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 23,474 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में रविवार को लगातार चौथे दिन इस वायरस के 4,000 से अधिक नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या रविवार को 1,11,151 पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6,555 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,06,619 तक पहुंच गई, 151 और मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8,822 हो गया : स्वास्थ्य विभाग
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 725 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 36,123 हो गए. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी. विभाग ने कहा कि कोरोना वायरस से 18 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,945 हो गई.
दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख के करीब पहुंच गया है. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश की राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2244 नए मामले सामने आए और इस दौरान 63 लोगों की जान चली गई. इसके साथ-साथ दिल्ली में कोरोना के अभी 99,444 मामले हैं और अब तक 3067 की जान जा चुकी है.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसर, सोमवार 6 जुलाई से ASI के तहत आने वाले देश के सभी ऐतिहासिक स्थल आम लोगों के लिए फिर से खुलने जा रहे हैं. ऐसे में दिल्ली के सफरदरजंग मकबरे पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निशान लगाए गए हैं और साथ ही सभी तरह के एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं.
Delhi: Social distancing markers being drawn at Safdarjung Tomb complex along with other precautionary measures, ahead of the monument's opening for public tomorrow. All monuments under Archaeological Survey of India (ASI) in the country are scheduled to open from 6th July. pic.twitter.com/rD5c71ytWo
- ANI (@ANI) July 5, 2020
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोविड-19 के 469 नए मामले आने के साथ ही संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 9,000 के पार चला गया. इसके अलावा संक्रमण से दो और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 36 हो गई. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 9,070 हो गए हैं.