Covid-19 Updates: देश में Covid-19 अपने पैर तेजी से पसार रहा है, स्थिति की गंभीरता को इस बात से ही समझा जा सकता है कि देश में संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 34956 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 10 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 1,003,832 पर पहुंच गई है. वहीं इस दौरान 687 लोगों की मौत हुई है और मृतकों की संख्या भी बढ़कर 25602 पर पहुंच गई है. हालांकि रिकवरी रेट 63.34 फीसदी पर पहुंच गया है और इस खतरनाक वायरस को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 635757 पर पहुंच गई है.
Coronavirus India Updates in Hindi:-
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि पिछले दिनों ऐश्वर्या का कोरोनो टेस्ट हुआ था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद से ही ऐश्वर्या होम क्वारेंटीन में थीं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के 8,308 नये मामले सामने आने से शुक्रवार को राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 2,92,589 हो गए. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी. राज्य में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब राज्य में एक दिन में कोविड-19 के आठ हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को कोविड-19 से 258 और मरीजों की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 11,452 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 1,894 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को कोविड-19 महामारी के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 38,011 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
कोरोना के देश में बढ़ रहे मामलों के बीच दिल्ली से अच्छी खबर है. देश की राजधानी में कोरोना से रिकवरी का रेट बढ़कर 82.67% तक पहुंच गया है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1462 मामले रिकॉर्ड हुए हैं. इसके साथ ही देश की राजधानी में कोरोना के मामलों की संख्या 1,20,107 तक पहुंच गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नये मामले सामने आने के साथ ही इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 2438 हो गयी है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने इसकी जानकारी दी.
बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 1742 नए पॉज़िटिव मामले सामने आए जो अब एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं.
#BiharFightsCorona
- Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) July 17, 2020
Update of the day.
901 New cases have been reported so far on 16th July. 841 cases of 15th July and before have been reported in the system. Taking the total to 23300.
Break up of new cases reported of 16th July is as follows. #BiharHealthDept pic.twitter.com/f05gZQvbN3