Coronavirus India Live Updates: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का संकट गहराता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस से अब तक 242 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के 7,529 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 768 मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की जान गई हैं. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 653 लोग ठीक हुए हैं. अकेला भारत ही इस वायरस की चपेट में नहीं है बल्कि संपूर्ण विश्व इस खतरनाक बीमारी के खिलाफ जंग लड़ रहा है. शुक्रवार शाम तक पूरी दुनिया में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या एक लाख से ऊपर पहुंच गई. दुनिया में करोड़ों लोग कोविड-19 महामारी के चलते जारी लॉकडाउन में घरों में कैद हैं. कोरोना संकट का असर अर्थव्यवस्था पर भी दिख रहा है. दुनिया की सभी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देश आर्थिक मंदी की तरफ बढ़ रहे हैं. अमेरिका जैसे विकसित देशों में भी लाखों लोगों के सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया है.
Coronavirus (COVID-19) in India News Updates in Hindi:-
एक ही घर मे 7 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद दिल्ली के देवली इलाके को सील करने का डीएम ने दिया आदेश, ये इलाका अब दिल्ली के हॉटस्पॉट में हैं.
दिल्ली में कोरोना कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 33 हुई. तीन नए इलाके जिन्हें कंटेनमेंट जोन की लिस्ट में शामिल किया गया है वो हैं राजौरी के मानसरोवर गार्डन ए-30, जहांगीरपुरी की गली नंबर एक से 10 और देवली एक्सटेंशन.
महाराष्ट्र के बाद अब तेलंगाना ने भी कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने इसकी घोषणा की. केसीआर पहले भी लॉकडाउन बढ़ाए जाने की वकालत करते रहे हैं.
दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1000 के पार हो गया है. शनिवार शाम को जारी आंक़ड़ों के अनुसार यहां अब तक 1069 लोग संक्रमित हुए हैं. कुल संक्रमितों में से 712 यानी करीब 70 फीसदी लोग तबलीगी जमात के हैं जिन्हें पिछले दिनों निजामुद्दीन स्थित मरकज से निकाला गया था. पिछले 24 घंटे में यहां 166 नए मामले सामने आए जिनमें से 128 मरकज के हैं. पिछले 24 घंटों में यहां 5 लोगों की मौत हुई जिससे दिल्ली में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 19 हो गई.
दिल्ली के मुंडका क्वारनटाइन सेंटर में रखे गए 30 जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अभी कई लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. मुंडका के लोकनायक पुरम बक्करवाला में रखे गए थे जमाती. करीब 120 लोगों को यहां रखा गया है.
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. शनिवार की आंकड़ों के मुताबिक राज्य में इस वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1761 हो गया है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 187 नए मामले सामने आए हैं. इसमें से 138 मामले अकेले मुंबई में सामने आए हैं.
दिल्ली के चांदनी महल इलाके में 13 केस दर्ज किए गए. मस्जिदों में एक साथ कई लोगों को रखा गया था, सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं किया जा रहा था. 13 मस्जिदों से 102 लोगों को निकाला गया था, जिसमे 52 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. पुलिस इन लोगों के कॉन्टैक्ट में आने वाले लोगों की पहचान भी कर रही है. चांदनी महल इलाके को पूरे तरह से सील कर दिया गया है. पुलिस बाहर निकलने वाले लोगों से सख्ती से भी पेश आ रही है.
दिल्ली में लॉकडाउन का पालन ठीक से नहीं होने पर दो थानों के SHO को लाइन हाजिर किया गया. बाड़ा हिंदूराव थाने के SHO योगेश मल्होत्रा और अमर कॉलोनी थाने के SHO अंनत गुंजन को इलाके में ठीक से लॉकडाउन का पालन न कराने के चलते लाइन हाजिर किया गया.
'जान भी जहान भी' रणनीति के तहत सरकारी काम पटरी पर लाने की क़वायद के तहत सभी मंत्रियों से कहा गया कि सोमवार से अपने दफ्तर जाना शुरू करें, सभी मंत्री दफ्तर से काम करेंगे. सूत्रों के हवाले से ये खबर आ रही है. सूत्रों के अनुसार पीएमओ की ओर से निर्देश दिया गया है. दफ्तर में काम करते समय सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखने को कहा गया है.
दुनिया भर में एक लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका कोरोनावायरस (Coronavirus) भारत में भी तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अब तक 242 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 7529 मामले (Coronavirus Cases) सामने आए हैं.
गृह मंत्रालय ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन का असर धीरे-धीरे घटता जा रहा है. पश्चिम बंगाल पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान धार्मिक जमावड़े की अनुमति दी. राज्य में लॉकडाउन के दौरान गैरजरूरी सामग्री से जुड़ी दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित नहीं करेंगे. ऐसा माना जा रहा था कि कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर जारी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित कर सकते हैं. सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ बैठक में भी पीएम मोदी ने लॉकडाउन को दो हफ्ते आगे बढ़ाए जाने के संकेत दिए हैं.
Hon'ble PM today had a VC with the Chief Ministers of all states where CG HCM Mr Baghel put forward some suggestions,details and requests. Which are as below -
- CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) April 11, 2020
1. Chhattisgarh was amongst the first states in the nation to implement the lockdown on 21st March @bhupeshbaghel pic.twitter.com/fF2GU7KT0V
अधिकतर मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत के दौरान लॉकडाउन को बढ़ाने की मांग की; मोदी सहमत हुए, कहा लॉकडाउन जारी रखना बहुत जरूरी है : नारायणसामी.
'Jaan hai to jahan hai'. When I had addressed the nation I had said that to save life of every citizen, lockdown and social distancing are very important. Most of the people understood this and stayed at home: PM Modi during video conference with Chief Ministers today. #COVID19 pic.twitter.com/J49Gpaefbi
- ANI (@ANI) April 11, 2020
All 7 people in Karnataka, who were confirmed today to have #COVID19, have a history of contact with coronavirus patients. Of these, 5 are workers of a pharmaceutical company in Mysuru: State Health Department https://t.co/DuoGGli8FG pic.twitter.com/uox2yG06ti
- ANI (@ANI) April 11, 2020
Karnataka: Police personnel deployed and officials of a medical team are carrying out screening for #COVID19 near Shantinagar Nagshettykoppa in Hubli. The area has been sealed and declared a containment zone. pic.twitter.com/VlXrH3czfj
- ANI (@ANI) April 11, 2020
Maharashtra: A BJP Corporator of Panvel Municipal Corporation, Ajay Bahira was arrested and later released on bail on charges of violating the lockdown & celebrating his birthday with his friends. He was booked along with 11 others by Navi Mumbai Police. pic.twitter.com/1v4J67y07a
- ANI (@ANI) April 11, 2020
Amma canteen serves 5 Lakh people on normal days but now it serves 11 Lakh people. Stock for Amma canteen is adequate & we monitor it constantly. We will serve all people who need food and they will not be left hungry: Greater Chennai Corporation commissioner G Prakash #TamilNadu pic.twitter.com/oMOYcBw1Ps
- ANI (@ANI) April 11, 2020
Till date 163 confirmed cases of #COVID19 have been reported in the state, including 6 from Sri Lanka, 1 each from Nepal, Thailand, Indonesia & South Africa and 64 from other states. 2 deaths reported in the state so far: Health Department, Government of Haryana pic.twitter.com/ZpOyOmH27t
- ANI (@ANI) April 11, 2020
West Bengal: A team of psychologists visited people at 3 quarantine facilities in Asansol yesterday. "We checked their mental strength&other problems which may have pre-existed or developed during their stay at the quarantine facilities," says psychologist Dr. Saptarshi Adhikari. pic.twitter.com/KBtW40YtS5
- ANI (@ANI) April 11, 2020
Puducherry: CM V Narayanasamy inspects the arrangement made for lockdown, in Reddiarpalayam. Sanitisation work being done, police personnel deployed in the area. #Coronavirus pic.twitter.com/hLJY8TJrGh
- ANI (@ANI) April 11, 2020
Delhi: Chandni Mahal area wears a deserted look, security forces deployed in the area. Chandni Mahal is one of the 30 areas in the national capital which has been declared containment zone. #Coronavirus pic.twitter.com/MEOFHo07Dk
- ANI (@ANI) April 11, 2020
3 more #Coronavirus positive cases have been found in Lucknow: Dr Sudhir Singh, in-charge of isolation ward King George's Medical University (KGMU)
- ANI UP (@ANINewsUP) April 11, 2020
3 new cases of #COVID19 in Jharkhand - 1 from Ranchi's Hindpiri, the other 2 from Koderma and Hazaribagh. Total number of positive cases in the state goes up to 17: Jharkhand Health Secretary Nitin Madan Kulkarni
- ANI (@ANI) April 11, 2020
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 210 नये मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,574 हो गई है.
पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को गुरपटवंत सिंह पनून और उसके प्रतबंधित खालिस्तान समर्थक समूह के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया.
विश्व में कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है जिनमें से लगभग 70 प्रतिशत मौत यूरोप में हुई हैं.
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान भारत के तहत निजी अस्पतालों को अस्थायी रूप से पैनल में शामिल करने का अभियान शुरू किया है ताकि कैंसर और हृदयरोग जैसी गंभीर बीमारियों का उपचार जारी रहे.
कैदियों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मुंबई, पुणे और ठाणे जिलों के पांच केंद्रीय कारागारों को लॉकडाउन करने का आदेश जारी किया गया है.
लॉकडाउन की वजह से सूरत में फंसे अनेक प्रवासी मजदूरों ने शुक्रवार की रात तोड़फोड़ की और वाहनों को आग लगा दी.
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 44 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 470 पर पहुंच गई है. इनमें से अब तक 37 लोगों की मौत हो चुकी है.