विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. भारत में कोरोना का कहर लगातार कम होता हुआ दिख रहा है. नए मामलों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकडो़ं के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 34,703 नए COVID-19 केस सामने आए हैं, जो कि पिछले 111 दिन में आए सबसे कम मामले हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में 553 लोगों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है.

देश में अब तक 35.75 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. इसमें पहली और दूसरी डोज दोनों के आंकड़े शामिल हैं. भारत में एक्टिव केस गिरकर 4,64,357 रह गए हैं, जो पिछले 101 दिन में सबसे कम हैं. वहीं, ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या अब बढ़कर 2,97,52,294 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 51,864 मरीज ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 97.17% हो गया है.

देश में कोरोना के मामले भले लगातार कम आ रहे हैं, पर अब भी 77 जिले ऐसे हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा है. 16 राज्यों के 77 ज़िले अब भी चिंता का सबब बने हुए हैं.

असम में कोरोना वायरस की उच्च संक्रमण दर वाले सात जिलों में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, असम सरकार ने मंगलवार को उन सात जिलों में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है, जहां कोविड-19 मामलों की संक्रमण दर अधिक है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री केशब महंत ने कहा कि सरकार ने गोलपारा, गोलाघाट, जोरहाट, लखीमपुर, सोनितपुर, विश्वनाथ और मोरीगांव में पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया, क्योंकि कुछ प्रतिबंधों के बावजूद इन जिलों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती रही है.
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 453 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 453 नए मामले सामने आए जो नौ फरवरी से अब तक प्रतिदिन सामने आने वाले सबसे कम मामले हैं. बृहन्मुंबई महानगर पालिका की ओर से बताया गया कि महामारी से लगातार दूसरे दिन 10 और मरीजों की मौत हो गयी.
दिल्ली में कोरोना से अब तक 25 हज़ार से ज्यादा मौतें, 24 घंटे में आए 79 नए मामले
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से अब तक 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 79 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये आंकड़ा लगातार छठे दिन 100 से कम दर्ज हुआ है. इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 14,34,687 पहुंच गई. संक्रमण दर की बात करें तो वह घटकर 0.11 फीसदी पर आ गई है.
ओडिशा में कोविड-19 के 2,487 नए मामले, 51 और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोविड-19 के 2,487 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,27,186 हो गई. वहीं, 51 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,299 हो गई.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नये मामले, और एक व्यक्ति की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नये मामले आये वहीं संक्रमण से और एक व्यक्ति की मौत हुई है. चिकित्सा विभाग द्वारा आज शाम जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नये मामले सामने आये हैं जिनमें से जयपुर में 22, अलवर में 8 और टोंक में 5 मामले आए हैं.
COVID-19 India: स्वास्थ्य मंत्रालय ने नियमों के उल्लंघन का मुद्दा उठाया
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नियम में ढील के बाद देश के बाजारों में हो रही भीड़ का मुद्दा उठाया. दिल्ली के लक्ष्मी नगर, सदर बाजार, मुंबई की दादर मार्केट, हिमाचल के मनाली और शिमला, उत्तराखंड के मसूरी में भीड़ की तस्वीरें प्रेस कांफ्रेंस में दिखाई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ढील देने का मतलब ये नहीं है कि कोरोना का संक्रमण खत्म हो गया है. कोविड एप्रोप्रियेट बिहैवियर अपनाना जरूरी है. वायरस हमारे बीच है. (एनडीटीवी संवाददाता)  

Coronavirus Live Updates: महाराष्ट्र समेत इन राज्यों से आ रहे ज्यादा केस
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, ओडिशा, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश में ज्यादा केस रिपोर्ट हो रहे हैं. 4 लाख 64 हजार एक्टिव केस हैं. राज्यो से कोऑर्डिनेशन किया जा रहा है, जिससे कि इन केस को कम किया जा सके. (एनडीटीवी संवाददाता)  

Coronavirus Updates: 91 ज़िलों में रोजाना आ रहे 100 मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अभी 91 ज़िले हैं, जहां रोज़ाना 100 मामले रिपोर्ट हो रहे हैं.  80% मामले 90 जिलों से आ रहे हैं. (एनडीटीवी संवाददाता)  

COVID-19 India: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 426 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 426 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,531 हो गई. दो और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 179 हो गई. राज्य में अभी 3,118 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 34,234 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. (भाषा) 
Coronavirus Live Updates: मानसनिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रह रहे लोगों की कोविड-19 जांच, टीकाकरण सुनिश्चित करे केन्द्र: SC
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को केन्द्र को यह सुनिश्चित करने को कहा कि मानसिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रह रहे लोगों की कोविड-19 संबंधी जांच की जाए और उनका पूर्ण टीकाकरण हो. 

न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एमआर शाह की एक पीठ ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा मानसिक स्वास्थ्य संस्थानों से लोगों को भिक्षुक गृह भेजे जाने के मामले का गंभीरता से संज्ञान लिया और तुरंत इसे रोकने का निर्देश दिया. पीठ ने कहा कि यह नुकसानदेह है और मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम के प्रावधानों के विरुद्ध है. (भाषा)
कोविड-19 अपडेट: कोरोना से प्रभावित परिवारों के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना से प्रभावित परिवारों के लिए मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि इस पोर्टल का लॉन्च हो रहा है. जिनके घर में कोरोना से मौत हुई है वे पोर्टल में आवेदन कर सकते हैं. (ANI)
कोरोना वायरस अपडेट्स: लॉकडाउन में ढील से श्रीनगर में बढ़े पर्यटक
श्रीनगर में लॉकडाउन में ढील के चलते पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है. मनु कांसरा नामक पर्यटक ने बताया , "हमें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है. हमारा पूरा परिवार आया है. लोगों द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन किया जा रहा है. यह ज़रूरी भी है." (ANI)
COVID-19 India : पालघर में संक्रमण के अब तक 1.17 लाख मामले
महाराष्ट्र के पालघर जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 1,17,450 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 2,609 हो गई है. (भाषा)
Coronavirus Updates: महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 445 नए केस
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 445 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या यहां बढ़कर 5,34,897 हो गई है. संक्रमण के कारण 11 और मरीजों की मौत होने के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 10,755 हो गई है. (भाषा)
Coronavirus Live Updates: 111 दिन बाद आए सबसे कम 34,703 कोरोना केस
भारत में पिछले 24 घंटे में 34,703 नए मामले, 111 दिन में सबसे कम

कुल एक्टिव केस : 4,64,357,  जो 101 दिन में सबसे कम. कुल मामलों का 1.52 प्रतिशत

अब तक ठीक हुए लोग: 2,97,52,294 

पिछले 24 घंटे के दौरान ठीक हुए लोग: 51,864 

रिकवरी रेट: 97.17 प्रतिशत

साप्ताहिक संक्रमण दर : 2.40 प्रतिशत

दैनिक संक्रमण दर : 2.11 फीसदी 
(एनडीटीवी संवाददाता)
अहमदाबाद के एक टीकाकरण केंद्र में पहली बार स्पुतनिक वी वैक्सीन लगाई गई. टीका लगवाने वाले आशीष ने कहा, "स्पुतनिक वी का लंबा इंतजार किया क्योंकि मेरा इसकी ओर अधिक झुकाव था. मुझे यहां सबसे पहले टीका लगा जिसकी मुझे खुशी है."
पंजाब में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 137 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 10 और लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही चंडीगढ़ में सात नए संक्रमित पाए गए और कुल मामले बढ़कर 61,740 हो गए. पंजाब में कुल मामले बढ़कर 5,96,550 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 16,122 पर पहुंच गई है.
असम में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,640 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,19,834 हो गई, जबकि 31 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 4,683 हो गई. गोलाघाट जिले में सबसे अधिक 333 नए मामले सामने आए. इसके बाद सोनितपुर (233), कामरूप मेट्रोपॉलिटन (197) और जोरहाट (151) में मामले सामने आए.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com