भारत में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 2,85,914 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 163.58 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. देश में एक्टिव केस वर्तमान में 22,23,018 हैं. रिकवरी रेट वर्तमान में 93.23 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में 2,99,073 लोग ठीक हुए हैं. अब ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,73,70,971 हो गई है. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,563 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,96,141 हो गई है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नए मामले मंगलवार को सामने आए. अधिकारी ने बताया कि संक्रमण से 11 और मरीजों की मृत्यु होने से जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,736 हो गई है. मृत्यु दर 1.68 प्रतिशत है. पालघर जिले के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,60,776 हो गई है जबकि वहां संक्रमण से अब तक 3,364 मरीजों की मृत्यु हुई है.
मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,451 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,14,195 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में सात लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है. राज्य में अब तक कुल 10,583 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है.
Here are updates on Coronavirus Cases Updates in Hindi
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में कोरोना वायरस की तीसरी लहर में बुधवार को कुल 1009 लोग और संक्रमित मिले वहीं संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गयी. झारखंड में पिछले 24 घंटों में राजधानी रांची में 289, पूर्वी सिंहभूम में 107, गोड्डा में 180 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित लोग मिले. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 35,756 नए मामले सामने आए और महामारी से 79 मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि पिछले एक दिन में राज्य में वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया. बुलेटिन के अनुसार, नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 76,05,181 हो गए. राज्य में अब तक कोविड से 1,42,316 मरीजों की मौत हो चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से और सात लोगों की मौत हुई है जबकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 2021 नये मामले सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से पटना में दो जबकि गया, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सहरसा एवं वैशाली में एक-एक मरीज की मौत हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,966 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,24,161 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में महामारी से आठ और लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,591 लोगों की मौत हो चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 48,905 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 36,54,413 हो गयी, जबकि 39 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,705 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. इससे पहले राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 41,400 मामले सामने आए थे.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,049 नये मामले सामने आये जबकि महामारी से 21 मरीजों मौत हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,049 नए मामले मिले.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बुधवार को कोविड-19 के 49,771 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57,74,857 हो गई है. वहीं, गत 24 घंटों के दौरान 140 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 52,281 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है. मौत के नए मामलों में 77 ऐसे मामले भी शामिल हैं जिन्हें केंद्र के नए दिशा-निर्देश और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद अपील के आधार पर कोविड-19 से होने वाली मौतों में शामिल किया गया है जबकि 63 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में कोविड-19 के 218 नये मामले सामने आने के साथ ही यहां कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,036 हो गयी. बीते 24 घंटे में संक्रमण से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 223 पर पहुंच गयी. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली सरकार गुरुवार को होने वाली डीडीएमए की बैठक में राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को फिर से खोलने की सिफारिश करेगी क्योंकि बच्चों के सामाजिक और भावनात्मक कल्याण को और अधिक नुकसान से बचाने के लिए यह जरूरी हो गया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को यह टिप्पणी की.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1858 नए मामले आए तथा 13 मरीजों की मौत हो गई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. मुंबई में पिछले तीन दिन से रोजाना 2,000 से कम मामले आ रहे हैं. नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,40,363 जबकि मृतक संख्या 16,569 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दुनियाभर में बीते हफ्ते कोरोना वायरस संक्रमण के 2.1 करोड़ से ज्यादा नए मामले सामने आए और महामारी की शुरुआत के बाद से साप्ताहिक स्तर पर यह सर्वाधिक आंकड़ा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने यह जानकारी दी.
देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के नए मामलों में तेजी दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में यहां 7498 नए मामले सामने आए जो कि मंगलवार की तुलना में करीब 24 फीसदी ज्यादा हैं.
तेलुगू फिल्म अभिनेता चिरंजीवी ने बुधवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं. अभिनेता ने ट्वीट किया, ''सभी सावधानियों के बावजूद मंगलवार रात में जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. मुझे संक्रमण के हल्के लक्षण हैं और मैं गृह पृथक-वास में हूं. पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे भी जांच करा लें. आप सभी से जल्द मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.'' (भाषा)
पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 59,50,731 डोज लगाई गई हैं. देश में अब तक 1,63,58,44,536 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 665 लोगों की मौत हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 2,99,073 लोग ठीक हुए हैं. अब ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,73,70,971 हो गई है.