विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

भारत में 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में लगभग 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में 46,164 नए मामले सामने आए और 607 लोगों की मौत हुई. भारत में सक्रिय मामले की संख्या 3,33,725 है और रिकवरी रेट 97.63% है. पिछले 24 घंटे में 34,159 मरीज कोरोना से ठीक हुए. वहीं  केरल (Kerala) में बुधवार को तीन महीने के अंतराल के बाद एक दिन में कोरोना वायरस (coronavirus) के 30,000 से ज्यादा मामले सामने आये, वहीं जांच के मामलों में संक्रमण दर बढ़कर 19 प्रतिशत हो गयी. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इस दक्षिणी राज्य में बुधवार को संक्रमण के 31,445 नये मामले सामने आये और कुल संक्रमितों की संख्या 38,83,429 हो गयी, वहीं 215 और संक्रमितों की मृत्यु के साथ राज्य में संक्रमण से मृतक संख्या 19,972 पहुंच गई. राज्य सरकार ने संक्रमण को और बढ़ने से रोकने के लिए सघन स्क्रीनिंग कार्यक्रम की घोषणा की है.

स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों ने पूर्वानुमान व्यक्त किया था कि ओणम त्योहार के बाद राज्य में जांच के मामलों में संक्रमण दर (टीपीआर) 20 प्रतिशत से अधिक हो सकती है तथा संक्रमण के मामले भी बढ़ेंगे. विज्ञप्ति में बताया गया कि मंगलवार से संक्रमण से 20,271 लोग उबर चुके हैं और राज्य में संक्रमणमुक्त हुए लोगों की कुल संख्या 36,92,628 हो गयी है, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,70,292 है.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हिमाचल में कोविड-19 के 269 नये मामले
न्यूज एजेंसी  भाषा के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 269 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,12,727 हो गयी जबकि तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 3,566 तक पहुंच गया है.
तेलंगाना में कोविड-19 के 357 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, तेलंगाना में गुरुवार को कोविड-19 के 357 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,56,455 हो गयी जबकि एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 3,865 पर पहुंच गयी.
मप्र : दो दिन में 40 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मध्य प्रदेश में दो दिवसीय विशाल टीकाकरण अभियान-2 के दौरान रिकॉर्ड 40 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया. प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि विशाल टीकाकरण अभियान बुधवार को शुरू किया गया और पहले दिन 24,20,374 लोगों को टीका लगाया गया जबकि गुरुवार को 16 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया.
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 101 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 101 नये मामले सामने आने के साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,24,647 हो गयी.

दिल्ली : पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं
दिल्ली में कोविड-19 से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया. दूसरी लहर शुरू होने के बाद 16वीं बार ऐसा हुआ. संक्रमण के 45 नए मामले सामने आए.
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,539 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,539 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,07,730 हो गई है. वहीं, महामारी से 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 13,778 हो गई है.
लद्दाख में एक दिन में 15 लोग संक्रमित
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 20,515 हो गई है.
केरल में बढ़े कोरोना के केस
केरल में इस बार ओणम में धूमधाम नहीं दिखी लेकिन फिर भी त्योहार के बाद कोविड के मामलों में अचानक बढ़त देखी गई. मंगलवार को जहां 24,000 मामले आए यानी देश के 65 फीसदी मामले तो वहीं बुधवार को आंकड़ा 31,000 पार कर गया. 24 घंटे में केरल में कोरोना के मामलों में 30 फीसदी की उछाल देखने को मिली जो चिंता पैदा करती है.
कोरोना के खिलाफ 6 वैक्सीन से होगी लोगों की सुरक्षा

इस वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद देश में अब कोरोना के खिलाफ 6 वैक्सीन से लोगों को सुरक्षा दी जा सकेगी. कंपनी ने कहा कि उसकी सालाना ZyCoV-D की 100 मिलियन से 120 मिलियन खुराक बनाने की योजना है.
गंभीर बीमारी वाले बच्चों को लगेगा पहले टीका
12  से 17 साल के 12 करोड़ बच्चे हैं. स्वस्थ बच्चों में गंभीर बीमारी या मृत्यु की संभावना न के बराबर है. 18- 45 साल के बीच के लोगों में गंभीर बीमारी होने की संभावना 10 से 15 गुना ज़्यादा होती है. चिंता Comorbidity (गंभीर बीमारी) वाले बच्चों को लेकर है इसलिए उनको टीकाकरण में प्राथमिकता है.


भारत में 24 घंटे में नए COVID-19 केस हुई 23 फीसदी की बढ़ोतरी
भारत में 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में लगभग 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में 46,164 नए मामले सामने आए और 607 लोगों की मौत हुई. भारत में सक्रिय मामले की संख्या 3,33,725 है और रिकवरी रेट 97.63% है. पिछले 24 घंटे में 34,159 मरीज कोरोना से ठीक हुए
अक्टूबर से बच्चों को भी लगेगा कोरोना का टीका, दुनिया की पहली DNA वैक्सीन Zycov-D लेंगे बच्चे
18 साल से कम के देश में करीब 44 करोड़ बच्चे हैं. डेढ़ साल के अनुभव के आधार पर जानकारी है कि बच्चों में इन्फेक्शन होता है पर गंभीर बीमारी या मृत्यु की संभावना न के बराबर होती है. संक्रमण के प्रसार में बच्चों की भूमिका होती है पर बीमारी का ज्यादा असर नहीं होता है.बच्चों के स्कूल खोले जा सकते हैं.

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 126 नए मामले सामने आये
जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोविड-19 के 126 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,24,546 हो गई. वहीं 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 26 मामले जम्मू संभाग और कश्मीर संभाग से 100 मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 51 मामले आए. 

वहीं बडगाम से 12 मामले सामने आए. केंद्रशासित प्रदेश में 1,078 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 3,19,064 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,404 है. अधिकारियों ने बताया कि यहां म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के अब तक 44 मामलों की पुष्टि हुई है.
कर्नाटक में कोविड-19 के 1,224 नए मामले, 22 मरीजों की मौत
कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 1,224 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29.42 लाख हो गई. वहीं 22 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 37,206 हो गई. राज्य में दिन में 1,668 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 28,85,700 हो गई.

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार राज्य में 19,318 मरीजों का उपचार चल रहा है. बेंगलुरु अर्बन से सबसे ज्यादा 309 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 3.83 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,031 नए मामले, 216 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 5,031 नए मामले सामने आए हैं और 216 मरीजों की मौत हो गई. मृतकों की संख्या कल के मुकाबले करीब 100 ज्यादा है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,37,680 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,36,571 हो गई.

राज्य में छह दिन के अंतर के बाद 5,000 से ज्यादा दैनिक नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले 19 अगस्त को 5,225 नए मामले सामने आए थे. मंगलवार को राज्य में संक्रमण के 4,355 नए मामले सामने आए थे और 119 लोगों की मौत हो गई थी. उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 4,380 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 62,47,414 हो गई. महाराष्ट्र में अब 50,183 मरीजों का उपचार चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि मुंबई में कोविड-19 के 342 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हो गई.
ठाणे में कोविड-19 के 189 नए मामले,10 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 189 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 5,49,905 हो गयी. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि ये नए मामले मंगलवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि 10 और मरीजों के इस बीमारी से जान गंवाने के कारण जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 11,256 हो गयी. उन्होंने बताया कि ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है.
देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,22,327 हुई
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 37,593 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,25,12,366 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,22,327 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 648 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,35,758 हो गई. देश में अभी 3,22,327 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.99 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 2,776 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.67 प्रतिशत है.

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 101 नये मामले सामने आये
अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 101 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 52,409 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जाम्पा ने कहा कि कोरोना वायरस से किसी नये मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 259 बनी हुई है. संक्रमण के सर्वाधिक 32 नये मामले कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र से सामने आए. इसके बाद वेस्ट कामेंग से आठ और अपर सियांग से सात मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में अब 1,127 मरीजों का संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है जबकि अब तक 51,023 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जिनमें से 136 मंगलवार को संक्रमण से उबरे.

राज्य में कोरोना वायरस मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.35 प्रतिशत है. अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के लिए अब तक 10.37 लाख नमूनों की जांच की गई. साथ ही उन्होंने बताया कि संक्रमण दर 2.72 प्रतिशत है. राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने कहा कि राज्य में अब तक करीब 9.35 लाख लोगों को कोविड रोधी टीका लगाया जा चुका है.
अंडमान में कोविड-19 का एक नया मामला
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में बुधवार को कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 7,560 हो गए. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. केंद्र शासित प्रदेश में अब कोविड-19 का इलाज करा रहे लोगों की संख्या 10 है जबकि अब तक 7,421 लोग बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं जिनमें से एक पिछले 24 घंटों में स्वस्थ हुआ है.

बुलेटिन में बताया गया कि किसी नये मरीज की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 129 पर बनी हुई है. साथ ही इसमे बताया गया है कि प्रशासन ने कोविड-19 की जांच के लिए अब तक करीब 4.72 लाख नमूनों की जांच की है. अब तक कुल 3.34 लाख लोगों को कोविड रोधी टीका लग चुका है जिनमें से एक लाख लोगों को टीके की दोनों खुराकें मिल चुकी हैं.
हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमण के 15 नए मामले आए, एक और मरीज की मौत
हरियाणा में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 15 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 7,70,395 लोगों के महामारी की चपेट में आने की पुष्टि हो चुकी है.वहीं, गत 24 घंटे के दौरान एक मरीज की मौत कोविड-19 से हुई है. अबतक राज्य में कुल 9,670 लोगों की जान संक्रमण की वजह से गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान गुरुग्राम में एक कोविड-19 मरीज की मौत दर्ज की गई है.

वहीं, यमुनानगर, कैथल और पलवल उन जिलों में शामिल हैं जहां पर संक्रमण के दो-दो नए मामले आए हैं. बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में इस समय 660 उपचाराधीन मरीज हैं. अबतक कुल 7,60,065 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. राज्य में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 98.66 प्रतिशत है.
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़ी
आंध्र प्रदेश में बुधवार को स्वस्थ होने वाले कोविड-19 के मरीजों की तुलना में अधिक नये मामले सामने आने से उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़ गयी. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि बुधवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में 1601 नये मामले सामने आए जबकि 1201 मरीजों ने संक्रमण को मात दी एवं 16 मरीजों ने दम तोड़ दिया. उसने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 14,061 हो गई है. अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,06,191 हो गई है जबकि मृतकों की कुल संख्या 13,766 हो गई है.

पिछले 24 घंटे में पूर्व गोदावरी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 273, पश्चिम गोदावरी में 221 चित्तूर में 217, एसपीएस नेल्लोर में 208, प्रकाशम में 124, गुंटूर में 123, कृष्णा में 116 और कडप्पा जिले में 108 नये मामले सामन आये. चित्तूर में छह, पूर्वी गोदावरी, कृष्णा और एसपीएस नेल्लोर जिले में दो दो, गुंटूर , प्रकाशम, श्रीकाकुलम और विशाखापत्तनम में एक-एक मरीज की मौत हुई.
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 22 नए मामले आए
उत्तर प्रदेश में गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 22 नए मामले आए हैं. प्रदेश में अबतक महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 17,09,173 हो गई है. वहीं, प्रदेश में इस अवधि में किसी संक्रमित की मौत दर्ज नहीं की गई है. राज्य में अबतक महामारी से कुल 22,794 लोगों की जान गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में ठीक हुये रोगियो की संख्या 16,86,034 है. प्रदेश में उपचाराधीनों मरीजों की संख्या 345 हैं.प

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com