भारत में 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में लगभग 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में 46,164 नए मामले सामने आए और 607 लोगों की मौत हुई. भारत में सक्रिय मामले की संख्या 3,33,725 है और रिकवरी रेट 97.63% है. पिछले 24 घंटे में 34,159 मरीज कोरोना से ठीक हुए. वहीं केरल (Kerala) में बुधवार को तीन महीने के अंतराल के बाद एक दिन में कोरोना वायरस (coronavirus) के 30,000 से ज्यादा मामले सामने आये, वहीं जांच के मामलों में संक्रमण दर बढ़कर 19 प्रतिशत हो गयी. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इस दक्षिणी राज्य में बुधवार को संक्रमण के 31,445 नये मामले सामने आये और कुल संक्रमितों की संख्या 38,83,429 हो गयी, वहीं 215 और संक्रमितों की मृत्यु के साथ राज्य में संक्रमण से मृतक संख्या 19,972 पहुंच गई. राज्य सरकार ने संक्रमण को और बढ़ने से रोकने के लिए सघन स्क्रीनिंग कार्यक्रम की घोषणा की है.
स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों ने पूर्वानुमान व्यक्त किया था कि ओणम त्योहार के बाद राज्य में जांच के मामलों में संक्रमण दर (टीपीआर) 20 प्रतिशत से अधिक हो सकती है तथा संक्रमण के मामले भी बढ़ेंगे. विज्ञप्ति में बताया गया कि मंगलवार से संक्रमण से 20,271 लोग उबर चुके हैं और राज्य में संक्रमणमुक्त हुए लोगों की कुल संख्या 36,92,628 हो गयी है, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,70,292 है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
केरल में इस बार ओणम में धूमधाम नहीं दिखी लेकिन फिर भी त्योहार के बाद कोविड के मामलों में अचानक बढ़त देखी गई. मंगलवार को जहां 24,000 मामले आए यानी देश के 65 फीसदी मामले तो वहीं बुधवार को आंकड़ा 31,000 पार कर गया. 24 घंटे में केरल में कोरोना के मामलों में 30 फीसदी की उछाल देखने को मिली जो चिंता पैदा करती है.
इस वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद देश में अब कोरोना के खिलाफ 6 वैक्सीन से लोगों को सुरक्षा दी जा सकेगी. कंपनी ने कहा कि उसकी सालाना ZyCoV-D की 100 मिलियन से 120 मिलियन खुराक बनाने की योजना है.
12 से 17 साल के 12 करोड़ बच्चे हैं. स्वस्थ बच्चों में गंभीर बीमारी या मृत्यु की संभावना न के बराबर है. 18- 45 साल के बीच के लोगों में गंभीर बीमारी होने की संभावना 10 से 15 गुना ज़्यादा होती है. चिंता Comorbidity (गंभीर बीमारी) वाले बच्चों को लेकर है इसलिए उनको टीकाकरण में प्राथमिकता है.
भारत में 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में लगभग 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में 46,164 नए मामले सामने आए और 607 लोगों की मौत हुई. भारत में सक्रिय मामले की संख्या 3,33,725 है और रिकवरी रेट 97.63% है. पिछले 24 घंटे में 34,159 मरीज कोरोना से ठीक हुए
18 साल से कम के देश में करीब 44 करोड़ बच्चे हैं. डेढ़ साल के अनुभव के आधार पर जानकारी है कि बच्चों में इन्फेक्शन होता है पर गंभीर बीमारी या मृत्यु की संभावना न के बराबर होती है. संक्रमण के प्रसार में बच्चों की भूमिका होती है पर बीमारी का ज्यादा असर नहीं होता है.बच्चों के स्कूल खोले जा सकते हैं.
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 189 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 5,49,905 हो गयी. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि ये नए मामले मंगलवार को सामने आए. उन्होंने बताया कि 10 और मरीजों के इस बीमारी से जान गंवाने के कारण जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 11,256 हो गयी. उन्होंने बताया कि ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 2.04 प्रतिशत है.
उत्तर प्रदेश में गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 22 नए मामले आए हैं. प्रदेश में अबतक महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 17,09,173 हो गई है. वहीं, प्रदेश में इस अवधि में किसी संक्रमित की मौत दर्ज नहीं की गई है. राज्य में अबतक महामारी से कुल 22,794 लोगों की जान गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में ठीक हुये रोगियो की संख्या 16,86,034 है. प्रदेश में उपचाराधीनों मरीजों की संख्या 345 हैं.प