विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 22 करोड़ 90 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 46 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में COVID-19 के मामले अब घट रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 35 लाख से अधिक हो चुकी है. भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,35,04,534 हो गई है. मंगलवार को समाप्त 24 घंटों (सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना के 26,115 नए मामले सामने आए हैं. इस एक दिन में 34,469 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 252 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक तीन करोड़ 27 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 4.45 लाख से अधिक लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या तीन लाख 9 हजार से अधिक है. महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 3,131 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,27,629 हो गई जबकि 70 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,38,616 तक पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 4,021 मरीजों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि हुई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63,44,744 हो गई है.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कर्नाटक में कोविड-19 के 847 नए मामले आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 847 नए मामले सामने आए और 20 लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 29,70,208 और मरने वालों की संख्या 37,668 हो गई.

छत्तीसगढ़ : कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाए गए हैं 1.74 करोड़ टीके
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक,  छत्तीसगढ़ में मंगलवार तक कोविड-19 टीके की 1.74 खुराक दी गई है. राज्य के जनसपंर्क विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए अब तक (21 सितम्बर तक) टीके की एक करोड़ 74 लाख 40 हजार 152 खुराक दी गई है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,608 नए मामले आए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 3,608 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 65,31,237 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 48 और रोगियों की मौत हो गई. 
अतिरिक्त टीकों का निर्यात
सरकार ने सोमवार को कहा  था कि भारत अगले महीने अतिरिक्त टीकों का निर्यात और दान फिर से शुरू करेगा. कुल मिलाकर टीकों के दुनिया के सबसे बड़े निर्माता भारत ने अप्रैल में अपनी आबादी को टीका लगाने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए टीके के निर्यात को रोक दिया था.

ठाणे में 258 नए COVID-19 मामले, 7 और मौतें
ठाणे में कोरोनावायरस के 258 नए मामले सामने आए हैं, जिससे महाराष्ट्र जिले में संक्रमण की संख्या बढ़कर 5,56,855 हो गई है. मंगलवार को दर्ज किए गए इन नए मामलों के अलावा, वायरस ने सात और लोगों के जीवन का भी दावा किया, जिससे जिले में मृत्यु की संख्या 11,380 हो गई.

पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए केस
मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक- पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39 नए केस दर्ज किए गए हैं. कोरोना संक्रमण दर  0.06 फीसदी हो गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या 400 है, जिसमें से होम आइसोलेशन में 127 मरीज हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.027 फीसदी और रिकवरी दर 98.22 फीसदी है.
दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना से एक भी मौत नहीं
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से चौथे दिन एक भी मौत नहीं हुई है. दिल्ली में अब तक 25,085 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना को लेकर बड़ी राहत, R-Value 1 से नीचे
कोरोना महामारी को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है. वैज्ञानिकों ने कहा है कि भारत में COVID-19 की आर-वैल्यू (R-Value) 1 से भी नीचे आ गई है. 'आर-वैल्यू' एक मानक है जिससे पता चलता है कि कोरोना वायरस संक्रमण का प्रसार कम या तेज है. वैज्ञानिकों ने कहा कि अगस्त-अंत में 'आर-वैल्यू' 1.17 था जो कि सितंबर के मध्य में घटकर 0.92 पहुंच गया है.
पिछले 24 घंटे में कोविड से मौत और कुल वैक्सीनेशन
देश में पिछले 24 घंटे में कोविड से 383 मौत हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे में कुल वैक्सीनेशन 75,57,529 हुआ है. अब तक कुल वैक्सीनेशन 82,65,15,754 हो चुका है.
COVID-19 केसों में बढ़ोतरी
भारत में पिछले 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में 3.25 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है.
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त गौरव शर्मा ने एएनआई से कहा है कि हम कोविड के मद्देनजर दुर्गा पूजा के लिए विभिन्न पंडालों में भीड़ की निगरानी और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए ड्रोन तैनात करेंगे. हम लोगों के लिए एक ऐप भी पेश कर रहे हैं और आयोजकों के लिए ऑनलाइन अनुमति सेवा शुरू करेंगे. 
तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना के 1,647 नए मामले सामने आए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस एक दिन में राज्य में 1,619 कोविड मरीज स्वस्थ हो गए. मंगलवार को 19 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. राज्य में अब एक्टिव केस 16,993 हैं. अब तक कुल 25,96,316 लोग स्वस्थ हुए हैं. कुल 35,379 लोगों की कोविड से मौत हुई है.
समाचार एजेंसी ANI ने बताया है कि असम में कोविड के 441 नए केस सामने आए हैं और छह मरीजों की मौत हो गई है.राज्य में मंगलवार को 338 मरीज स्वस्थ हो गए. राज्य में अब एक्टिव केस 3,734 हैं. असम में अब तक कुल 5,98,864 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: