Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. भारत में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. रविवार को मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58,419 नए मरीज मिले हैं, जो 81 दिनों में सबसे कम मामले हैं. पिछले 24 घंटे में 1576 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जबकि इस दौरान 87,619 मरीज कोरोना महामारी से उबरे हैं.
यह लगातार 38वां दिन है, जब कोरोना के नए मामलों के मुकाबले महामारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही है. देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट गिरकर 3.22 फीसदी पर आ गया है. रविवार को मिलाकर 13 दिन हो चुके हैं, जब पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में रविवार को कोविड-19 के 136 नए मामले आए जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से और चार लोगों की मौत हुई है. राज्य में ब्लैक फंगस से और एक मरीज की मौत हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में रविवार को कोविड-19 से संक्रमित 10 मरीज मिले हैं, जबकि सात मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. जिले में कोविड-19 संक्रमण की वजह से अब तक 466 लोगों की मौत हो चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 46 लोगों की मौत हुई है जबकि और 251 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 46 लोगों की मौत होने के साथ ही संक्रमण से राज्य में अभी तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,178 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 87 नए मामले सामने. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए कुल संख्या 7,89,261 हो गयी है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 30 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,767 हो गयी है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 733 नए मामले सामने आए जबकि 19 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या 7,21,370 हो गई है जबकि मृतक संख्या बढ़कर 15,298 हो गई है.
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 1,006 नए मामले आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6.13 लाख से अधिक हो गई, जबकि 11 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,567 हो गई.
Telangana reports 1,006 new COVID cases, 1,798 recoveries and 11 deaths today.
- ANI (@ANI) June 20, 2021
Active cases: 17,765
Total recoveries: 5,91,870
Death toll: 3,567 pic.twitter.com/ThJN0AQgJt
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में रविवार को कोविड-19 के 135 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,44,405 हो गयी जबकि दो मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 5,099 हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में रविवार को कोविड-19 के 11647 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 28.09 लाख पहुंच गई जबकि 112 और मरीजों की मौत के साथ महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 12060 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 144 नये मामले सामने आये वहीं इस घातक संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गईं. चिकित्सा विभाग द्वारा रविवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 144 नये मामले सामने आये हैं. नये मामलों में जयपुर में 30, अलवर में 26, जोधपुर में 13, सीकर में 12 नये मामले शामिल हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड सरकार ने रविवार को कुछ ढिलाई के साथ कोविड-19 कर्फ्यू को और एक सप्ताह के लिए बढ़ाते हुए चारधाम यात्रा एक जुलाई से शुरू करने का निर्णय लिया है. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में चारधाम यात्रा को स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए एक जुलाई से तथा राज्य के निवासियों के लिए 11 जुलाई से शुरू करने का निर्णय लिया गया.
हरियाणा सरकार ने रविवार को कोविड-19 लॉकडाउन में एक और सप्ताह का विस्तार देते हुए इसे 28 जून तक बढ़ा दिया. हालांकि, शादी समारोह और अंतिम संस्कार पर लागू पाबंदियों में ढील देन की भी घोषणा की है। कार्यालय भी अब पूरी क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे.