विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. भारत में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. रविवार को मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 58,419 नए मरीज मिले हैं, जो 81 दिनों में सबसे कम मामले हैं. पिछले 24 घंटे में 1576 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जबकि इस दौरान 87,619 मरीज कोरोना महामारी से उबरे हैं. 

यह लगातार 38वां दिन है, जब कोरोना के नए मामलों के मुकाबले महामारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा रही है. देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट गिरकर 3.22 फीसदी पर आ गया है. रविवार को मिलाकर 13 दिन हो चुके हैं, जब पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से कम है. 

उत्तराखंड में कोविड-19 के 136 नए मामले, और चार मौतें
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में रविवार को कोविड-19 के 136 नए मामले आए जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से और चार लोगों की मौत हुई है. राज्य में ब्लैक फंगस से और एक मरीज की मौत हुई है.
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के दस नए मरीज मिले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में रविवार को कोविड-19 से संक्रमित 10 मरीज मिले हैं, जबकि सात मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. जिले में कोविड-19 संक्रमण की वजह से अब तक 466 लोगों की मौत हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से और 46 लोगों की मौत, 251 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 46 लोगों की मौत हुई है जबकि और 251 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 46 लोगों की मौत होने के साथ ही संक्रमण से राज्य में अभी तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,178 हो गई है.
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 87 नए मामले, 30 लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 87 नए मामले सामने. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए कुल संख्या 7,89,261 हो गयी है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 30 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,767 हो गयी है.

मुंबई में कोविड-19 के 733 नए मामले आए, 19 मौतें हुईं, 650 लोग ठीक हुए
NDTV के संवाददाता के अनुसार, मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 733 नए मामले सामने आए जबकि 19 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या 7,21,370 हो गई है जबकि मृतक संख्या बढ़कर 15,298 हो गई है.
तेलंगाना में कोविड-19 के 1,006 नए मामले आए, 11 लोगों की मौत हुई
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 1,006 नए मामले आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6.13 लाख से अधिक हो गई, जबकि 11 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,567 हो गई.

झारखंड में कोविड-19 के 135 नये मामले, दो मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में रविवार को कोविड-19 के 135 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,44,405 हो गयी जबकि दो मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 5,099 हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.
केरल में कोविड-19 के 11647 नए मामले, 112 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में रविवार को कोविड-19 के 11647 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 28.09 लाख पहुंच गई जबकि 112 और मरीजों की मौत के साथ महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 12060 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 144 नये मामले, चार और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 144 नये मामले सामने आये वहीं इस घातक संक्रमण से चार और लोगों की मौत हो गईं. चिकित्सा विभाग द्वारा रविवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 144 नये मामले सामने आये हैं. नये मामलों में जयपुर में 30, अलवर में 26, जोधपुर में 13, सीकर में 12 नये मामले शामिल हैं.
उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू बढ़ा, चारधाम यात्रा एक जुलाई से
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड सरकार ने रविवार को कुछ ढिलाई के साथ कोविड-19 कर्फ्यू को और एक सप्ताह के लिए बढ़ाते हुए चारधाम यात्रा एक जुलाई से शुरू करने का निर्णय लिया है. प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में चारधाम यात्रा को स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए एक जुलाई से तथा राज्य के निवासियों के लिए 11 जुलाई से शुरू करने का निर्णय लिया गया.
हरियाणा ने लॉकडाउन 28 जून तक बढ़ाया, पांबदियों में और ढील की घोषणा की
हरियाणा सरकार ने रविवार को कोविड-19 लॉकडाउन में एक और सप्ताह का विस्तार देते हुए इसे 28 जून तक बढ़ा दिया. हालांकि, शादी समारोह और अंतिम संस्कार पर लागू पाबंदियों में ढील देन की भी घोषणा की है। कार्यालय भी अब पूरी क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे.
COVID-19 India: राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं 3.06 करोड़ से अधिक टीके
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास 3.06 करोड़ से अधिक कोविड-19 रोधी टीके उपलब्ध हैं और उन्हें अगले तीन दिनों में 24.53 लाख से अधिक टीके मिलेंगे. मंत्रालय ने बताया कि रविवार से सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को भारत सरकार ने अभी तक 29,10,54,050 से अधिक टीके निशुल्क उपलब्ध कराए हैं. इसमें से बर्बाद हो चुके टीकों समेत कुल 26,04,19,412 टीकों की खपत हुई है. (भाषा)

COVID-19 India: पुडुचेरी में कोविड-19 के 251 नए मामले
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 251 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,14,484 हो गई. पिछले 24 घंटे में रविवार सुबह 10 बजे तक तीन और मरीज़ों की मौत हो गई. इनमें से एक मरीज को पहले से कोई बीमारी नहीं थी. 479 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,09,562 हो गई. केंद्रशासित प्रदेश में फिलहाल 3,562 मरीजों का उपचार चल रहा है. (भाषा)
Coronavirus Updates: ओडिशा में कोविड-19 के 3,577 नए मामले
ओडिशा में कोविड-19 के 3,577 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर रविवार को 8,77,502 हो गई. वहीं, राज्य में महामारी से 40 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,590 हो गई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि पृथक-वास केंद्रों से 2,039 नए मामले सामने आए और 1,538 मामले संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों का पता लगाए जाने के बाद सामने आए. राज्य में वर्तमान में 38,727 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 8,35,132 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. (भाषा) 
Coronavirus Live Updates: लद्दाख में कोविड-19 के 53 नए मामले
लद्दाख में कोविड-19 के 53 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,783 हो गयी है. संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से मृतक संख्या 201 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 53 और मरीज स्वस्थ हुए. अब तक 19,150 मरीज ठीक हो चुके हैं. केंद्रशासित प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 432 हो गयी है. लेह में 317 और करगिल में 115 मरीजों का उपचार चल रहा है. (भाषा)
Coronavirus Live Updates: दिल्ली में कल से खुल सकेंगे बार
दिल्ली में सोमवार से बार खुल सकेंगे. दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया है. 50% सीटिंग क्षमता के साथ दोपहर 12:00 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुल सकेंगे. दिल्ली में अब रेस्टोरेंट भी सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक खुल सकेंगे जबकि अभी सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक खुल रहे हैं. पब्लिक पार्क, गार्डन, गोल्फ क्लब खोलने और आउटडोर योगा एक्टिविटी की इजाजत भी दी गई. (एनडीटीवी संवाददाता)

कोविड-19 अपडेट: विभिन्न राज्यों में पाबंदियों में ढील के बाद उत्पादन बढ़ा रही हैं वाहन कंपनियां
विभिन्न राज्यों में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कमी के बाद देश की प्रमुख वाहन कंपनियों ने अपने उत्पादन को 'सामान्य स्तर' पर लाने के लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. दबी मांग, पुराने ऑर्डरों को पूरा करने और अपने उत्पादों के लिए 'इंतजार की अवधि' को कम करने के लिए वाहन कंपनियों ने उत्पादन बढ़ाना शुरू कर दिया है. लॉकडाउन और अंकुशों की वजह से वाहन कंपनियों को अपने उत्पादन को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा था. (भाषा)
कोरोना वायरस अपडेट्स: तीसरी लहर से बचाव को अनलॉक में सावधानी बरतने की जरूरत- CII
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष टी वी नरेंद्रन ने सुझाव दिया है कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए सरकार को सभी गतिविधियों को खोलने के लिए सतर्कता का रुख अपनाना चाहिए. नरेंद्रन ने कहा कि शुरुआत में आर्थिक गतिविधियों पर ध्यान दिया जाना चाहिए. विशेषरूप से आपूर्ति श्रृंखला को फिर शुरू करने पर ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि वद्धि को वापस लाने और एक बड़े श्रमबल की आजीविका की दृष्टि से यह बेहद जरूरी है. (भाषा) 
COVID-19 India : अंडमान में कोविड-19 के 31 नए मामले
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में रविवार को कोविड-19 के 31 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 7,394 हो गयी. स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, केंद्रशासित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की भी मौत नहीं हुई और महामारी शुरू होने के बाद से अब तक मृतकों की कुल संख्या 127 है. (भाषा) 
Coronavirus Updates: कोविड के बाद की जटिलताओं से लोकप्रिय उड़िया गायक तपू मिश्रा का निधन
लोकप्रिय उड़िया पार्श्व गायिका तपू मिश्रा का कोविड-19 के बाद स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. वह 36 वर्ष की थीं. मिश्रा के पिता का भी 10 मई को कोविड-19 के कारण निधन हो गया था. गायिका के परिवार के सूत्रों ने बताया कि मिश्रा ने शनिवार रात अंतिम सांस ली.(भाषा) 
Coronavirus Live Updates: उत्तर-पूर्व तक पहुंचा डेल्टा वेरिएंट
कोरोनावायरस का डेल्टा वैरिएंट पहली बार उत्तर पूर्व के 2 राज्यों में मिला. यह वैरिएंट मणिपुर और मिजोरम में पाया गया है. हैदराबाद की एक लैब में मणिपुर के 20 सैंपलों की जांच की गई थी, जिसमें से 18 डेल्टा वैरिएंट के पाए गए हैं. मिजोरम में कोरोना के अत्यधिक संक्रामक वैरिएंट B.1.617.2. के चार मामले सामने आए हैं. (एनडीटीवी संवाददाता)

कर्नाटक में 5 प्रतिशत से कम संक्रमण दर वाले जिलों में छूट
कर्नाटक में अब जैसे-जैसे कोरोना के मामले कम हो रहे हैं और संक्रमण दर 5 प्रतिशत से कम हुआ है. वहीं अब पाबंदियों में ढील दी जा रही है. अब दुकानें शाम पांच बजे तक खुली रह सकती हैं (एनडीटीवी)
मुंबई में विशेष टीकाकरण अभियान के पहले दिन शनिवार को 30-44 आयु वर्ग के कुल 1,778 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया. बृहन्मुंबई नगर निगम ने कहा कि इन लोगों को महाराष्ट्र सरकार द्वारा आपूर्ति की गई खुराक के साथ 10 केंद्रों में टीका लगाया गया.
हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 के 170 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,67,217 हो गई, वहीं 33 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9,216 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार संक्रमण से मौत के नए मामलों में पांच मामले पानीपत से, सिरसा और हिसार से चार-चार मामले शामिल हैं. जींद में 29 और पलवल में 18 नए मामले सामने आए. राज्य में अभी 2,677 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 7,55,324 लोग बीमारी से उबर चुके हैं.
तमिलनाडु में शनिवार को कोविड-19 के 8,183 नए मामले सामने आए और इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24.14 लाख हो गई. वहीं 180 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 31,015 गई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 18,232 लोग संक्रमण मुक्त हुए और अब तक कुल 23,04,885 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या 78,780 है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com