विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 33 करोड़ 39 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 55 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में COVID-19 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 79 लाख से अधिक हो चुकी है. दुनिया के कई देशों के साथ-साथ भारत में भी कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमण के केस भी बढ़ रहे हैं. भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,79,01,241 हो गई है. बुधवार को समाप्त 24 घंटों (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना के 2,82,970 नए मामले सामने आए हैं. इस एक दिन में 1.88,157 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 441 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक तीन करोड़ 55 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 4.87 लाख से अधिक लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 18 लाख 31 हजार से अधिक है. हरियाणा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,847 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 8,73,337 हो गई. इसके अलावा 12 और रोगियों की मौत के साथ मृतकों की तादाद 10,136 तक पहुंच गई. महामारी से बुरी तरह प्रभावित गुरुग्राम जिले में संक्रमण के 2,918 नए मामले सामने आए हैं.

पुणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,424 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र के पुणे जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,424 नए मामले सामने आए जो महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक सामने आए दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पुणे में कोविड-19 से नौ मरीजों की मौत हो गई.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,079 नये मामले, 13 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,079 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से तेरह मरीजों की मौत हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,079 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों में राजधानी जयपुर में 2919, अलवर में 1410, जोधपुर में 851, भरतपुर में 841, उदयपुर में 810, कोटा में 716, अजमेर में 570 और चित्तौड़गढ़ में 512 संक्रमित शामिल हैं.
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित छह लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमित और छह मरीजों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 3475 नये मामले सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग से बुधवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को राज्य में भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, लखीसराय, मुजफ्फरपुर एवं पटना के एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 46,197 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 46,197 नए मामले सामने आए जिसमें ओमिक्रॉन के 125 मामले शामिल थे. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में महामारी से 37 मरीजों की मौत हो गई. विभाग ने कहा कि वर्तमान में 24,21,501 मरीज घर पर पृथक-वास में हैं और 3,391 अन्य मरीज संस्थागत पृथक-वास में हैं.

यूपी में कोविड-19 से और 10 लोगों की मौत; संक्रमण के 18,554 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 10 लोगों की मौत हुई है जबकि 18,554 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 10 लोगों की मौत हुई है. लखनऊ और गाजियाबाद में दो-दो तथा मेरठ, प्रयागराज, मैनपुरी, फिरोजाबाद, सोनभद्र और बागपत में कोविड-19 से एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है.
दिल्‍ली में 24 घंटे में कोरोना के 12306 नए मामले, तीसरी लहर में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें
देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में 12,306 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं जबकि पॉजिटिविटी रेट 21.48% हैं. बीते 24 घंटों में दिल्‍ली में नए मामले भी कम हुए और पॉजिटिविटी रेट भी नीचे आया है. हालांकि पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना संक्रमण से 43 मरीजों की मौत हुई है जो तीसरी लहर में दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें है. दिल्‍ली में 10 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौत रिपोर्ट हुई हैं.
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 435 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 435 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 57,822 हो गई. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 282 है. (भाषा) 
लद्दाख में कोरोना के 185 नए मामले आए सामने
लद्दाख में कोरोना के 185 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्‍या 23,885 तक पहुंच गई है, वहीं पर सक्रिय मामले बढ़कर के 1,020 हो गए हैं. (पीटीआई)
ठाणे में कोविड के 3865 नए मामले, आठ लोगों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 3865 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,81,420 हो गई है. वायरस के संक्रमण से आठ और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,678 हो गई है.(भाषा) 
ओडिशा में कोविड-19 के 10,368 नए मामले, सात और मरीजों की मौत
ओडिशा में कोविड-19 के 10,368 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,77,462 हो गई. वहीं, सात और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,501 हो गई. (भाषा) 
देश में पिछले महीने की तुलना में जीनोम सीक्‍वेंसिंग में 40 फीसद की गिरावट
देश में पिछले महीने की तुलना में जीनोम सीक्‍वेंसिंग में कमी आई है. पिछले महीने की अपेक्षा जीनोम सीक्‍वेंसिंग में करीब 40 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है. 
देश में 249 दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक दैनिक मामले आए सामने
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,17,532 नए मामले सामने थे, जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,82,18,773 हो गई. 234 दिन में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं. देश में पिछले साल 15 मई को 3,11,170 दैनिक मामले सामने आए थे. 
देश में एक्टिव मामले बढ़कर 19.24 लाख हुए
देश में कोरोना के एक्टिव मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर के 19,24,051 हो गए हैं. 

देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर के 9,287 हुए
देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर के 9,287 हो गए हैं. कल के मुकाबले कोरोना के 3.63 फीसद मामले ज्‍यादा सामने आए हैं. 

देश में 24 घंटे में कोरोना के 3.17 लाख नए मामले आए सामने
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,17,532 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही पॉजिटिविटी रेट 16.41 फीसदी हो गई है. 
कोविड-19: हरियाणा में 8,847 नए मामले सामने आए
हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,847 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 8,73,337 हो गई. इसके अलावा 12 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 10,136 तक पहुंच गई है. 

जम्मू-कश्मीर में कोरना वायरस संक्रमण के 5,818 नए केस
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में कोरना वायरस संक्रमण के 5,818 और मृत्यु के चार नए मामले सामने आए हैं. जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कुल 3,72,669 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 4,579 तक पहुंच गई है.विभाग ने कहा कि अब तक कुल 3,41,854 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और उपचाराधीन रोगियों की संख्या 3,41,854 है.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 3,148 नए मामले 
भाषा के अनुसार हिमाचल प्रदेश में कोरोना से 3,148 लोग और संक्रमित मिले तथा सात और रोगियों की मौत हो गई. हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 2,52,042 मामले सामने आ चुके हैं और बीमारी से कुल 3,892 लोगों की मौत हुई है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 14,918 हो गई है. इसके अलावा 1,861 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 2,33,188 हो गई है.
भाषा ने खबर दी है कि बिहार में बुधवार को समाप्त 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 11 और मरीजों की मौत हो गई और संक्रमण के 4,063 नए मामले सामने आए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग से बुधवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में जिन 11 और लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: