Coronavirus India Updates: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,38,018 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,76,18,271 हो गई. संक्रमण के कुल मामलों में कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रोन' स्वरूप के 8,891 मामले भी शामिल हैं. कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 17,36,628 हो गई है, जो कुल मामलों का 4.62 प्रतिशत है. देश में 230 दिन में उपचाराधीन मरीजों की यह संख्या सर्वाधिक है. वहीं, 310 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,86,761 हो गई. देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर घटकर 94.09 प्रतिशत हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आगरा में मंगलवार को कोरोना वायरस के 602 नए मामले सामने आए. जिला प्रशासन द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 5,253 लोगों की कोरोना जांच की गई जिनमें से 602 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. इस दौरान 678 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 28,481 नये मामले आने के साथ ही राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 54,07,312 हो गई है. केरल में सेामवार को संक्रमण के 22,946 नये मामले आए थे.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जनपद में मंगलवार कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,265 नए मामले सामने आए. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि जिले में कोरोना से पीड़ित 10,428 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को 3,150 लोग ठीक हुए. जनपद में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के चलते 469 लोगों की मौत हो चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में संक्रमण के 41,457 नये मामले आने के साथ ही राज्य में कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 2.5 लाख से ज्यादा हो गई. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 20 लोगों की मौत हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,888 नये मामले सामने आये जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 29,87,254 पर पहुंच गई जबकि महामारी से 29 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 37,038 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
महानगर मुंबई में कोरोना के नए मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है.मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6149 नए मामले सामने आए हैं, यहां पॉजिटिविटी रेट करीब 13 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण सात लोगों की मौत हुई है. शहर में कोराना के एक्टिव मरीजों की संख्या 47,700 है. वैसे, सोमवार की तुलना मुंबई में कोरोना के मरीजों की संख्या में कुछ इजाफा हुआ है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 158.74 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 15 से 18 साल के किशोरों को कुल 3,70,32,672 खुराक दी गई हैं. मंगलवार शाम सात बजे तक 65 लाख (65,85,945) से अधिक खुराक दी गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17,119 नए मामले सामने आए जोकि अब तक राज्य में एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले रहे. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुजरात में अब तक संक्रमण के कुल 9,56,112 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 10 मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 10,174 तक पहुंच गई.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 11,684 नए मामले सामने आए हैं जबकि पॉजिटिविटी रेट सोमवार के 27.99% की तुलना में गिरकर 22.47% हो गया है. पिछले 24 घंटों में 38 लोगों की मौत हुई है.दिल्ली में अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 78,112 हो गई है, इसमें होम आइसोलेशन में 63,432 मरीज हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 12 और मरीजों की मौत हो गई वहीं 14,803 नए लोगों के इससे संक्रमित होने की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है.
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. नायडू ने कहा कि उन्होंने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया और सभी जरूरी सावधानियां बरत रहे हैं. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से जल्द से जल्द टेस्ट कराने के लिए कहा है.
I've tested positive for COVID with mild symptoms. I have quarantined myself at home and taking all the necessary precautions.
- N Chandrababu Naidu (@ncbn) January 18, 2022
I would request those who came in contact with me to get themselves tested at the earliest. Please be safe and take care.