Coronavirus India Updates: भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 20 करोड़ 78 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 43 लाख 71 हजार से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में COVID-19 के मामले अब घट रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 22 लाख से अधिक हो चुकी है. भारत में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,22,50,679 हो गई है. मंगलवार को समाप्त 24 घंटों (सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक) में कोरोना के 25,166 नए मामले सामने आए हैं. इस एक दिन में 36,830 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 437 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक तीन करोड़ 14 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 4.32 लाख से अधिक लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या तीन लाख 69 हजार से अधिक है. केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने छुट्टियों के दिनों में भी टीकाकरण अभियान चलाने और गर्भवती महिलाओं और अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को प्राथमिकता से टीके लगाने का निर्देश दिया है.
तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,797 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 31 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 25,94,233 हो गए और मृतकों की संख्या 34,610 पर पहुंच गई.
केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21,427 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 179 और लोगों की मौत हो गई. नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,25,005 हो गए तथा मृतकों की संख्या 19,049 पर पहुंच गई. राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि एक दिन में 18,731 लोग ठीक हो गए.
मुंबई में वैक्सीन की किल्लत के चलते 19 और 20 अगस्त को सरकारी और महानगर पालिका के टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे. 21 अगस्त शनिवार को टीकाकरण की प्रक्रिया फिर शुरू होगी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1365 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में अब तक संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 29,33,192 हो गयी है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में महामारी के कारण 22 लोगों की मौत हो गयी है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 37,061 पर पहुंच गया है.
पहली लहर में हॉटस्पॉट रहीं महाराष्ट्र के महानगर मुंबई (Mumbai) की झुग्गी बस्तियां अब कोरोना मुक्त हो गई हैं. झुग्गियों में अब एक भी कंटेनमेंट ज़ोन नहीं है, लेकिन इन बस्तियों में अब सबसे बड़ी चुनौती है टीकाकरण. पहले वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में काफी हिचकिचाहट देखी गई थी लेकिन अब स्थिति बदल गई हैं. लोग वैक्सीन की डोज ले रहे हैं और इसी कारण टीकाकरण केंद्रों के बाहर लम्बी लम्बी क़तार दिख रही है.
महाराष्ट्र में लोगों को 15 अगस्त को कोविड प्रतिबंधों से मिली राहत ज्यादा दिन टिक नहीं पाई है. शॉपिंग सेंटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मुंबई में मॉल खोलने में असमर्थता जताई है. SCAI ने एक बयान जारी कर बताया है कि मॉल में काम करने वाले कर्मचारियों को वैक्सीन की दो डोज लगना जरूरी है. जबकि उनके 80 फीसदी कमर्चारियों के टीके के दोनों डोज नही लग पाए हैं.
ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 993 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 9,97,146 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 65 और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 7,086 हो गयी है.