3 years ago
नई दिल्ली:
India Coronavirus Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में 7,447 नए COVID-19 केस, कल से 6.6 फीसदी कम
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,447 नए केस सामने आए हैं. कल के मुताबिक कोरोना मामलों की संख्या 6.6 फीसद कम है. वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में 135.99 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. भारत में वर्तमान में एक्टिव केस 86,415 हैं. रिकवरी दर वर्तमान में 98.38% है. पिछले 24 घंटों में 7,886 लोग ठीक हुए हैं. अब ठीक होने वालों की कुल संख्या 3,41,62,765 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 391 की कोरोना से मौत हुई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 70,46,805 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है.
Here are LIVE updates on Coronavirus Cases Updates in Hindi
गुजरात : जामनगर में ओमिक्रॉन से संक्रमित तीन मरीज स्वस्थ हुए, अस्पताल से मिली छुट्टी
इस महीने की शुरुआत में गुजरात के जामनगर शहर में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पाए गए जिम्बाब्वे में रहने एक अनिवासी भारतीय (एनआरआई), उनकी पत्नी और एक रिश्तेदार संक्रमण मुक्त हो गए हैं और उन्हें यहां के एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. (भाषा)
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला
अरुणाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 का एक नया मामला सामने आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 55,320 हो गई. अभी तक राज्य में कुल 55,007 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. (भाषा)
पुडुचेरी में कोविड-19 के सात नए मामले
केंद्र शासित प्रदेश में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के सात नए मामले आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,29,292 हो गई है. सात नए मामलों में छह पुडुचेरी के हैं जबकि एक संक्रमित माहे में मिला है. (भाषा)
देश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 86,415 रह गई
देश में सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 86,415 हो गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.25 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.
देश में बीते 24 घंटे के दौरान 70 लाख से ज्यादा को लगाई वैक्सीन
देश में बीते 24 घंटे के दौरान 70,46,805 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है, जिसके बाद देश में अब तक कुल 135.99 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है.
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के दो नए मामले
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में दो और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,700 हो गई. संक्रमण से किसी की मौत न होने के कारण मृतकों की संख्या 129 बनी हुई है. (भाषा)
कोविड-19 : ठाणे में 97 नए मामले, एक मरीज की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 97 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,70,891 हो गई है. संक्रमण से एक मरीज की मौत होने के कारण जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 11,597 हो गई है. ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है. (भाषा)
भारत में पिछले 24 घंटे में 7,447 नए COVID-19 केस, कल से 6.6 फीसदी कम
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,447 नए केस सामने आए हैं. कल के मुताबिक कोरोना मामलों की संख्या 6.6 फीसदी कम है.
गोवा में कोविड-19 के 36 नए मामले, तीन लोगों की मौत
गोवा में कोविड-19 के 36 मामले आने से संक्रमितों की संख्या 1,79,601 हो गई तथा संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 3,485 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण से 1,75,724 लोग ठीक हो चुके हैं और 392 उपचाराधीन मरीज हैं.
गोवा में कोविड-19 के 36 मामले आने से संक्रमितों की संख्या 1,79,601 हो गई तथा संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 3,485 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण से 1,75,724 लोग ठीक हो चुके हैं और 392 उपचाराधीन मरीज हैं.
ओमीक्रोन: कर्नाटक में पांच, तेलंगाना में चार, दिल्ली में चार, गुजरात में एक नया मामला
देश के अलग-अलग राज्यों में गुरुवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के कुल 14 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 87 तक पहुंच गई. कर्नाटक में पांच, दिल्ली और तेलंगाना में चार-चार और गुजरात में एक नया मामला सामने आया. (भाषा)
दिल्ली की आबादी में से दो तिहाई का हो चुका है पूर्ण टीकाकरण
दिल्ली में कोविड-19 रोधी टीके की खुराक लेने के लिए पात्र 1.5 करोड़ आबादी में से एक करोड़ से ज्यादा को टीके की दोनों खुराक मिल चुकी है. कोविन पोर्टल के अनुसार, शहर में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से 2.46 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी है. अब तक 1,00,20,014 लोगों को टीके की दोनों खुराक मिली है. (भाषा)