Coronavirus India Updates: देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,62,727 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 2,37,03,665 हो गए हैं जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से 4,120 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,58,317 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 37,10,525 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 15.65 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर कुछ सुधरकर 83.26 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,97,34,823 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई है. देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी. वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 97 और लोगों की मौत हो गयी और 4362 नए मामले सामने आए. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 97 और संक्रमितों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 4182 हो गई है.
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,752 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 96,277 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी.
#BiharFightsCorona
- Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 13, 2021
Update of the day.
7,752 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 12th May.
Taking total count of Active cases in Bihar to 96,277.
The break up is follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/P1QwtYQ3O4
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 17,775 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 281 मरीजों की मौत हो गई. वहीं इस दौरान 19425 लोग ठीक भी हुए.
Uttar Pradesh reports 17,775 new #COVID19 cases, 19,425 recoveries and 281 deaths today
- ANI UP (@ANINewsUP) May 13, 2021
Total cases: 15,80,980
Active cases: 2,04,658 pic.twitter.com/BRD8eJ5vza
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 243 नए मामले सामने आए तथा इसके साथ ही इस केंद्रशासित प्रदेश में महामारी के कुल मामलों की संख्या 15,807 हो गई है. वहीं, संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत के बाद कोविड-19 से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 158 हो गई है.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण रेट में भी गिरावट आई है. दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में 10,489 नए केस सामने आए हैं जबकि इस अवधि में 308 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर 14.24 फीसदी हो गई है. यह संक्रमण दर 13 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. इससे पहले 13 अप्रैल को संक्रमण दर 13.14 फीसदी थी.