भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देश कोरोनावायरस (Coronavirus) की चपेट में हैं. अभी तक 9.87 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 21.20 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,06,54,533 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 14,849 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 15,948 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 155 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,03,16,786 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,53,339 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या दो लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,84,408 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 96.83 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 1.89 फीसदी है. डेथ रेट 1.43 प्रतिशत है. 23 जनवरी को 7,81,752 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 19,17,66,871 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
Here are the Updates on Coronavirus (COVID-19) Cases:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान तीन और लोगों की मौत हो गयी जिससे प्रदेश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या रविवार को 1479 पर पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 410 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,59,097 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी. विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि संक्रमण से एक और रोगी की मौत के बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या 4,376 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में रविवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 158 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8.87 लाख हो गई. ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में इस दौरान किसी रोगी की मौत नहीं हुई. वहीं, 155 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित आठ और लोगों की मौत हो गई जबकि राज्य में संक्रमण के 297 नए मामले सामने आये. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित आठ और लोगों की मौत हो गयी जिससे प्रदेश में मरने वालो की संख्या बढ़कर 8617 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2752 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,09,106 हो गई है; 45 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 50,785 हुई : स्वास्थ्य विभाग.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 197 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2.93 लाख हो गई जबकि एक और मरीज की मौत के बाद राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1589 पर पहुंच गया. प्रदेश सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 के 185 नए मामले सामने आए, संक्रमण से और नौ लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 10,808 पर पहुंची : प्रशासन
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 150 नए मामले सामने आए तथा एक और व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही रविवार को संक्रमण के कुल मामले 3,34,300 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,905 पर पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.