कोरोना वायरस भारत में अपने पैर पसारता ही जा रहा है. रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 24,850 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 6,73,165 पर पहुंच गई है. वहीं इस दौरान 613 लोगों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 19268 के करीब पहुंच चुकी है. वहीं बात करें रिकवरी रेट की तो यह मामूली बढ़त के साथ 60.77 फीसदी पर पहुंच गया है और इस खतरनाक वायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 409083 पर पहुंच गई है. वहीं बात करें पॉजिटिव रेट की तो वह भी बढ़कर 9.98 फीसदी पर पहुंच गया है.
वहीं राज्यवार बात करें तो सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति महाराष्ट्र की नजर आ रही है जहां संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है, वहीं दिल्ली में भी यह संख्या 1 लाख के करीब तेजी से पहुंच रही है. दिल्ली में संक्रमितों की संख्या करीब 97 हजार की संख्या को क्रॉस कर चुकी है.
Video: महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 7,074 नए मरीज आए, कुल मामले दो लाख के पार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं