विज्ञापन
This Article is From May 01, 2020

कोराना की महामारी के बीच मौसम के 'बिगड़े मिजाज' पर कुमार विश्‍वास का ट्वीट, 'अब माफ भी कर दो मां...'

देश की राजधानी दिल्‍ली, एनसीआर के अलावा यूपी और मध्‍यप्रदेश के कुछ अन्‍य शहरों में गुरुवार शाम को जमकर बारिश हुई. यही नहीं, कुछ इलाकों में तो ओले भी गिरे. से किसान परेशान हैं. खेतों और मंडियों में उनका अनाज इस समय रखा हुआ है.

कोराना की महामारी के बीच मौसम के 'बिगड़े मिजाज' पर कुमार विश्‍वास का ट्वीट, 'अब माफ भी कर दो मां...'
मौसम के बिगड़े मिजाज पर कुमार विश्‍वास ने ट्वीट किया है
नई दिल्ली:

Coronavirus Pandemic: कोरोना वायरस के प्रकोप के साथ देश इस समय 'मौसम के बिगड़े मिजाज' का भी सामना कर रहा है. अप्रैल-मई के माह में जब देश भीषण गर्मी से तप रहा होता है, तब देश के कुछ हिस्‍सों में बारिश के साथ ओले गिरने की खबरें मीडिया की सुर्खियों में हैं. देश की राजधानी दिल्‍ली, एनसीआर के अलावा यूपी और मध्‍यप्रदेश के कुछ अन्‍य शहरों में गुरुवार शाम को जमकर बारिश हुई. यही नहीं, कुछ इलाकों में तो ओले भी गिरे. से किसान परेशान हैं. खेतों और मंडियों में उनका अनाज इस समय रखा हुआ है. मौसम के इस बदले रूप पर कवि-गीतकार कुमार विश्‍वास (Dr Kumar Vishvas) ने अपनी पीड़ा का इजहार किया है. उन्‍होंने अपने ट्वीट में प्रकृति मां की नाराजगी पर हैरानी जताई और कहा कि माना हमने (इंसान ने) कई अपराध किए हैं लेकिन अब माफ भी कर दो.

कुमार विश्‍वास ने अपने ट्वीट में लिखा- ऐतने बड़े-बड़े ओले? इस मौसम में ? ऐतनी भी का नाराजी प्रकृति अम्माँ? माना अपराध किए आदमजाद ने पर माँ हो, अब माफ़ भी कर दो. “सुत अपराध करै दिन केते, जननी कै चित रहै न तेते॥ कर गहि केस करे जौ घाता, तऊ न हेत उतारै माता॥ कहैं कबीर एक बुधि बिचारी, बालक दुखी दुखी महतारी..”

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की महामारी के कारण देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 35 हजार पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 35043 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1993 नए मामले सामने आए हैं और 73 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 1147 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 8889 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.

VIDEO: रैपिड टेस्टिंग किट चीन को वापस करेगा भारत​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com