विज्ञापन
5 years ago

Coronavirus Lockdown Updates: कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पूरे भारत को इस खतरनाक वायरस की वजह से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. COVID-19 की वजह से मरने वालों की संख्या 19 हो चुकी है. वहीं संक्रमित लोगों की संख्या 918 पहुंच गई है. कोरोना के मामले पहली बार एक दिन में सौ से ज़्यादा संक्रमित बढ़े. शुक्रवार को 24 घंटों में 156 नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि शुक्रवार को कर्नाटक में कोरोना वायरस की वजह से एक और शख्स की मौत हो गई. संक्रमित होने वाले राज्यों में केरल सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आ रहा है, जहां इसके 137 मामले सामने आ चुके हैं.केरल में आज (शनिवार) एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत भी हुई है. वहीं महाराष्ट्र में 130 और कर्नाटक में 55 लोगों के टेस्ट पॉजिटिव मिले हैं. राहत की बात यह है कि 79 मरीज इस संक्रमण से पूरी तरह से स्वस्थ भी हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमित लोगों में 47 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार से मांग की है कि जो लोग बॉर्डर पर पहुंच गए हैं उनको वापस उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था बसों के जरिए की जाए और उनको 14 अप्रैल तक का राशन भी मुहैया कराया जाए.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार से मांग की है कि जो लोग बॉर्डर पर पहुंच गए हैं उनको वापस उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था बसों के जरिए की जाए और उनको 14 अप्रैल तक का राशन भी मुहैया कराया जाए.
कोरोना वायरस: बैंक ऑफ बड़ौदा प्रत्येक बैंकिंग सहायक को 2,000 रुपये देगा
बैंक ऑफ बड़ौदा ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच स्वच्छता मानकों को बनाए रखने के लिए वह अपने प्रत्येक बैंकिंग सहायक को 2,000 रुपये देगा. बैंक ने कहा कि उसका यह प्रयास कोरोना वायरस महामारी से अपने ग्राहकों, आम जनता और बैंक कामकाज में उसकी मदद करने वाले सहायकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है.
मध्य प्रदेश में बीएसएफ के एक जवान की कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, राज्य में कुल मामले बढ़ कर 34 हुए.

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सांसद निधि से दिए एक करोड़ रुपये.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की पहल, मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत कोरोना उन्मूलन कोष में दिए 7 करोड़ रुपये, विधान परिषद के सदस्य के तौर पर COVID-19 के संबंध में व्यय करने की अनुशंसा की. कोरोना संक्रमण से जारी लड़ाई में मिलेगी मदद.
अगर हम लोग लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे तो जैसे दूसरे देशों में यह बीमारी बहुत सारे जानें ले रही है, भगवान ना करें हमारे देश में ऐसी नौबत आए : अरविंद केजरीवाल
दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी की सरहानीय पहल, कमेटी ने अपने तीन बड़े गुरुद्वारों बंगला साहिब, रक़ाबगंज और मोतीबाग गुरुद्वारों में 300 से भी ज़्यादा डॉक्टरों और नर्सों के रहने का इंतज़ाम किया है जिसमें अलग कमरे और बेड तैयार किए गए हैं. बंगला साहिब गुरूद्वारे को लेडी हार्डिंग और रक़ाबगंज गुरुद्वारे तो RML अस्पताल को दे दिया गया है.
दूध के टैंकर में छुपकर राजस्थान जा रहे 10 लोग गिरफ्तार
देशव्यापी लॉकडाउन के बीच शनिवार को एक दूध के टैंकर में छुपकर महाराष्ट्र से राजस्थान जा रहे 10 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है. ये सभी पडोसी जिले ठाणे से राजस्थान जाने के लिए निकले थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र-गुजरात सीमा से सटे पालघर जिले के तलासरी में पकड़े गए 10 लोगों में महिलाएं भी शामिल हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने देश में कोरोना की स्थ‍िति पर जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 873 केस सामने आए हैं जिनमें से 19 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 149 मामले सामने आए हैं. अभी मरने वालों में ज्यादा उम्र के लोग ज्यादा शामिल हैं. लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग पर सरकार का ज्यादा फोकस है और डेडिकेटेड अस्पताल, क्वारन्टीन सेंटर बनाने पर काम तेजी से चल रहा है. सीजीएचएस में क्रोनिक डिजीज होने पर अपने किसी रिप्रेजेंटेटिव को भेजकर दवाइयां ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि एम्स दिल्ली के साथ देशभर में ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही है जिससे कि कोविड पेशंट के बारे में जानकारी हो सके.
कोरोनावायरस लॉकडाउन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दाखिल
कोरोनावायरस लॉकडाउन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दाखिल. याचिका में सुप्रीम कोर्ट से लॉकडाउन के दौरान जनता के आने-जाने के लिए गाइडलाइन या दिशा निर्देश बनाने की मांग.  याचिका में कहा गया है कि सरकार द्वारा जरूरी सामान खरीदने और इमरजेंसी में बाहर निकलने की छूट के बावजूद विभिन्न राज्यों की पुलिस सड़कों पर पाए जाने वाले लोगों पर लाठीचार्ज करने या दंडित करने के मामले सामने आए हैं. भले ही ऐसे व्यक्तियों के अपने घरों से बाहर निकलने का उद्देश्य कोई भी हो. याचिका में कहा गया है कि इस संबंध में कोई गाइडलाइन ना होने की वजह से ये दिक्कत हुई है.
दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में पुलिस ने आज जरूरतमंदों को खाने के पैकेट वितरित किए.
नोएडा के गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए हैं. पांचों मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. देश में अब कुल मामले 875 से बढ़कर 880 हो गए हैं.
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए पुलिस ने वायरस की तरह दिखने वाले हेलमेट पहनकर लोगों को इससे बचने और लॉकडाउन के दौरान घर रहने के फायदों के बारे में बताया.
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं. 42 साल का एक शख्स वेस्टइंडीज़ और 49 वर्षीय शख्स खाड़ी देश होते हुए ब्रिटेन से लौटा था. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दोनों को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है. उनकी हालत स्थिर है.
असम के भावलागुड़ी बोड़ी बाजार में पुलिस पर पथराव हुआ है. एसपी आरएस मिल्ली ने इस बारे में कहा, 'जब पुलिसकर्मियों ने दुकानदारों से बाजार बंद करने के लिए कहा तो कुछ स्थानीय लोगों ने उनपर पथराव कर दिया. केस दर्ज करने के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.'
केरल के कोच्चि मेडिकल कॉलेज में आज कोरोना वायरस से संक्रमित 69 साल के शख्स की मौत हो गई. एरनाकुलम जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एन.के. कुट्टापन ने इसकी जानकारी दी है. इस वायरस से मौत का केरल में यह पहला मामला है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के मद्देनजर आज 'आयुष' पेशेवरों से बातचीत की.
देश में कोरोना वायरस के संकट के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने मरीजों के लिए आइसोलेशन कोच तैयार किए हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार ने बयान जारी करते हुए बताया है कि अप्रवासी लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए 1000 बसों का इस्तेमाल किया जाएगा. इस संबंध में शुक्रवार रात सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात के लिए ट्रांसपोर्टेशन अफसरों, बस ड्राइवरों और कंडक्टरों को बुलाया था.
दिल्ली-यूपी के बॉर्डर गाजीपुर के पास काफी संख्या में लोग पहुंचे हैं. वह यूपी सरकार द्वारा चलाई जा रही विशेष बसों का इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान सोशल डिस्टैंसिंग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.
लॉकडाउन की वजह से देशभर में सब्जियों के दामों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. सरकार के आदेश का मजाक उड़ाते हुए मंडियों में आढ़ती ऊंचे कीमतों पर सब्जियां बेच रहे हैं.
पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में कर्फ्यू में ढील दी गई है. अब यहां सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी.
जम्मू-कश्मीर में लॉकडाउन का अच्छा खासा असर देखने को मिल रहा है. यहां सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
गुजरात के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि ने जानकारी दी है कि 6 और लोगों में इस वायरस की पुष्टि हुई है. राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 53 हो गई है.
लॉकडाउन होने के बाद काफी संख्या में मजदूर व अन्य कामगार पैदल ही दिल्ली से अपने-अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं. रास्ते में उनकी मदद के लिए लोग भी सामने आ रहे हैं.
बीते दिन भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट ने 60 कोरोना वायरस टेस्ट के सैंपल लेकर गोवा से पुणे के लिए उड़ान भरी. शनिवार देर शाम तक इनकी रिपोर्ट आएगी. न
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस से 149 मामले सामने आए हैं. संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 873 हो गई है.
दूसरे राज्यों से पैदल चलते हुए दिल्ली और हरियाणा में भी काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. आशीष नाम के युवक ने कहा, 'मैं हरियाणा के बहादुरगढ़ से आ रहा हूं और मुझे इटावा (358.7 किलोमीटर दूर) जाना है. मेरी कंपनी बंद हो गई और मेरे पास वापस जाने के सिवा विकल्प ही क्या है.'
दिल्ली में दूध, सब्जी व आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने के आदेश दिए गए हैं. ग्राहक सोशल डिस्टैंस बनाते हुए खरीदारी कर रहे हैं.
आज सुबह दिल्ली, गुरुग्राम और अन्य शहरों से काफी संख्या में पैदल चलते हुए लोग गाजियाबाद के लालकुआं पहुंचे और अपने गांव जाने के लिए बसें लीं. गाजियाबाद से कुछ स्पेशल बसों को चलाया गया.
कोरोना के मामले पहली बार एक दिन में 100 से ज़्यादा संक्रमित बढ़े.
24 घण्टों में 110 नए मामले सामने आए. 
कुल पॉजिटिव मरीज़ को संख्या: 834


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रवासी कामगारों से दिल्ली छोड़कर न जाने की अपील करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने उनके लिये पर्याप्त इंतजाम किये हैं. 
हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों ने शनिवार को कुछ जिलों में कर्फ्यू में तीन घंटे की ढील देने का फैसला किया है ताकि लोग दूध और किराने के सामान जैसी जरूरी वस्तुएं खरीद सकें
UP में Coronavirus COVID-19 संक्रमण के सात नये मामले
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के सात नये मामले सामने आने के साथ इस संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़कर 50 हो गयी है 
अमेरिका में गत 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से 345 लोगों की मौत, 18,000 नये मामले सामने आए 
ट्रंप ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से फोन पर की बातचीत
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से फोन पर बातचीत की और खतरनाक कोरोना वायरस से उनके जल्द ठीक होने की कामना की।
Coronavirus COVID-19: सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला नहीं
सिक्किम में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. हालांकि, एहतियातन 3,269 लोगों को पृथक रखा गया है। यह जानकारी शुक्रवार को स्वास्थ्य अधिकारी ने दी.

Coronavirus COVID-19कोरोना वायरस: नीट परीक्षा रद्द
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर देश व्यापी बंद को ध्यान में रखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय चिकित्सा प्रवेश परीक्षा 'नीट रद्द कर दी.'अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) तीन मई को आयोजित होने वाली थी. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: