पूरे देश में कोरोना वायरस के एक दिन में 2.4 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं. संक्रमण के रोज आने वाले मामले लगातार सातवें दिन तीन लाख से नीचे रहे. देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,65,30,132 हो गई है. कोरोना से 3,741 और लोगों के जान गंवाने के बाद इससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,99,266 हो गई है. वहीं, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 28,05,399 रह गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 10.57 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 88.30 प्रतिशत हो गई है. इस महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,34,25,467 हो गई है जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.13 प्रतिशत है.
Here are the Updates on India Coronavirus (Covid-19 Cases) Cases in Hindi:
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,306 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,49,000 हो गई. इसके अलावा 92 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 12,586 हो गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण के लिये मंत्रिमंडल और विशेषज्ञों की सिफारिश पर राज्य सरकार ने रविवार को राज्य में लॉकडाउन की अवधि में 15 दिन का विस्तार करते हुए इसे 8 जून तक कर दिया है. सरकारी बयान के अनुसार, हालांकि जिन जिलों में संक्रमण की स्थिति में काफी सुधार हुआ है वहां एक जून से व्यावसायिक गतिविधियों की छूट दी जा सकती है.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1431 नए मामले सामने आए जबकि 49 और मरीजों की मौत हो गई. देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 6.13 फीसदी हो गया. पिछले 24 घंटे में यहां 23314 टेस्ट किए गए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 12,852 नए मामले आने से रविवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,92,382 हो गई. पिछले दो सप्ताह से लागू लॉकडाउन के बाद भी यहां मामलों में वृद्धि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण की वजह से 28 मरीजों की मौत हुई है, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा है. इसके साथ ही कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 2,484 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 234 और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 4,844 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 से 234 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,209 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, सिक्किम में कोविड-19 के 324 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,132 हो गई. वहीं तीन और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 224 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में रविवार को यह जानकारी दी.
हरियाणा सरकार ने कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों की अवधि (Haryana Lockdown Extended 31 may 2021) बढ़ाकर 31 मई तक कर दी है. हरियाणा सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण लॉकडाउन का ऐलान 3 मई को किया था, जो शुरुआत में एक हफ्ते के लिए था, जिसे कई बार बढ़ाया गया. हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा नाम से अभियान भी शुरू किया था. कोरोना से जुड़ी मौजूदा पाबंदियां 24 मई को खत्म हो रही थीं.
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4002 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 40,691 हो गई है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर दी.
#BiharFightsCorona
- Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 23, 2021
Update of the day.
4002 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 22nd May.
Taking total count of Active cases in Bihar to 40,691.
The break up is follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/4lcjpzYXtc
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्रप्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में 31-40-50 साल के उम्रवर्ग के लोगों की अधिक मृत्यु हो रही है. वहीं बच्चों एवं 60 साल से अधिक उम्र वर्ग में मृत्यु दर अपेक्षाकृत कम है. राज्य में इस महामारी से 10,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इस बीमारी से पहली मौत तीन अप्रैल, 2020 को हुई थी.
केन्द्र शासित प्रदेश पुदुच्चेरी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,448 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 34 मरीजों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को इस बात की जानकारी दी. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस. मोहन कुमार ने बताया कि एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 34 मरीजों की मौत होने से प्रदेश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1359 हो गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पुदुच्चेरी सरकार ने राज्य में जारी लॉकडाउन, रविवार को 31 मई तक बढ़ाने की घोषणा की क्योंकि केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के मामलों का बढ़ना जारी है. केंद्र शासित प्रदेश में 10 मई को लगाया गया दो सप्ताह का लॉकडाउन 24 मई की मध्यरात्रि को समाप्त होना था.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, झारखंड सरकार ने ग्रामीण इलाकों में कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए सभी प्रखंडों में सर्वेक्षण अभियान की शुरुआत की है और उसके तहत स्वास्थ्य टीम कोरोना वायरस के लक्षण वाले लोगों की पहचान घर-घर जाएगी.
4,800 new COVI19 cases recorded in UP today. Active cases at 84,800 down by almost 2,26,000 from the peak in last 20 days: ACS-Information, Navneet Sehgal
- ANI UP (@ANINewsUP) May 23, 2021
Kerala: Security personnel check vehicular pass in Kochi as lockdown restrictions continue in the city pic.twitter.com/hYqikTjdoo
- ANI (@ANI) May 23, 2021
Karnataka: Streets wear a deserted look in view of lockdown; visuals from Hubli pic.twitter.com/dgdpzOehBL
- ANI (@ANI) May 23, 2021
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस से 2,40,842 लोगों के संक्रमित पाए जाने और 3,741 लोगों की मौत होने से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 2,65,30,132 हुई जबकि मृतकों की संख्या 2,99,266 पर पहुंची.
India reports 2,40,842 new #COVID19 cases, 3,55,102 discharges & 3,741 deaths in last 24 hrs, as per Health Ministry.
- ANI (@ANI) May 23, 2021
Total cases: 2,65,30,132
Total discharges: 2,34,25,467
Death toll: 2,99,266
Active cases: 28,05,399
Total vaccination: 19,50,04,184 pic.twitter.com/dHSDL4JNq8
A total of 65 patients have been detected with black fungus (Mucormycosis) in Uttarakhand. Of which, 61 are admitted to AIIMS Rishikesh: Uttarakhand Health Department
- ANI (@ANI) May 23, 2021