Coronavirus Covid-19 Live Update: भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 11933 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1118 नए मामले सामने आए हैं और 39 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 392 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1344 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि 20 अप्रैल से लॉकडाउन के दौरान उन इलाकों में कुछ छूट भी दी जाएंगी, जहां कोरोना के मामले कम हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की थी. बता दें कि पहले चरण का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो रहा था.
Coronavirus (COVID-19) in India Live Updates, Total Covid-19 cases in India:
हम सरकार से अपील करते हैं कि इस संकट में आपातकाल राशन कार्ड जारी किए जाएँ।ये उन सभी के लिए हों जो इस लॉकडाउन में अन्न की कमी से जूझ रहे हैं।लाखों देशवासी बिना राशन कार्ड के PDS का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।अनाज गोदाम में सड़ रहा है जबकि सैकड़ों भूखे पेट इंतज़ार कर रहे हैं।अमानवीय!
- Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 15, 2020
यमुना घाट पर मज़दूर इकट्ठा हुए। उनके लिए रहने और खाने की व्यवस्था कर दी है। उन्हें तुरंत शिफ़्ट करने के आदेश दे दिए हैं।
- Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 15, 2020
रहने और खाने की कोई कमी नहीं है। किसी को कोई भूखा या बेघर मिले तो हमें ज़रूर बतायें।
The districts of the country will be classified into 3 categories - hotspot districts, non-hotspot districts but where cases are being reported and green zone districts: Lav Agrawal, Joint Secretary Ministry of Health. #COVID19 pic.twitter.com/Hgmyy4pfAl
- ANI (@ANI) April 15, 2020
जनपद गौतम बुद्ध नगर में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित एक मरीज पाया गया। उक्त मरीज को मिलाकर जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 81 हो गई है. जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि आज शाम बताया कि 46 मरीजों की रिपोर्ट आई, जिसमें सभी नेगेटिव पाई गई.
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 51 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1561 तक पहुंच गई जबकि दो लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 30 हो गई। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार रात उस अफवाह की जांच के आदेश दिये जिसमें कहा गया था कि प्रवासी मजदूरों को उनके राज्यों में वापस ले जाने के लिए ट्रेनें चलायी जा रही है.
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के 350 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,684 पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 18 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतक संख्या 178 पहुंच गई. अधिकारी ने बताया कि अबतक 259 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे मणिपुर के नागरिकों के खाते में 2000 रुपये जमा किए हैं. एक वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमवार तक राज्य सरकार ने मणिपुर के फंसे हुए करीब 2700 लोगों के खाते में 2000 रुपये जमा किए.
कोरोना वायरस महामारी द्वारा विश्व को अपनी चपेट में लिये जाने के बीच भारतीय अनुसंधानकर्ताओं को केरल, हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी और तमिलनाडु में चमगादड़ों की दो प्रजातियों में अलग तरह के कोरोना वायरस - ''बैट कोरोना वायरस (बैट कोव)'' की मौजूदगी मिली है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) का यह अध्ययन इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में प्रकाशित हुआ है.