विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2021

महाराष्‍ट्र में कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर शरद पवार ने अपने सभी सार्वजन‍िक कार्यक्रम रद्द किए

शरद पवार ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और माननीय मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री की अपील के मद्देनजर मैंने पूर्वनियोजित अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है.’’

महाराष्‍ट्र में कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर शरद पवार ने अपने सभी सार्वजन‍िक कार्यक्रम रद्द किए
कोरोना मामले बढ़ने के चलते शरद पवार ने अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एनसीपी प्रमुख ने ट्वीट करके इस बात की दी जानकारी
रविवार को महाराष्‍ट्र में आए कोरोना के 6,971 मामले
कोरोना संक्रमण के चलते रविवार को हुई 35 लोगों की मौत
मुंंबई:

Maharashtra corona cases updates: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar)ने सोमवार को कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों (Covid-19 cases in Maharashtra) में वृद्धि को देखते हुए पहले से तय अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 6,971 मामले आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,00,884 हो गई. आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, राज्य में रविवार को संक्रमण से 35 लोगों की मौत हुई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 51,788 हो गई.मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सोमवार से राज्य में धार्मिक, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यक्रमों में लोगों के समूह में एकत्रित होने पर रोक रहेगी.

US में COVID से हुई मौतों का आंकड़ा 5 लाख पहुंचा, स्थिति सामान्य होने में लग सकता है एक साल

एनसीपी राज्य में सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की सहयोगी है. पवार ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और माननीय मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री की अपील के मद्देनजर मैंने पूर्वनियोजित अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है.''इससे पहले राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने भी मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अपील पर 22 फरवरी और सात मार्च के बीच अपने सभी तयशुदा कार्यक्रमों को रद्द कर दिया.महाराष्ट्र के उच्चतर एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने भी सोमवार को तय अपना सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिया है.

अफवाह बनाम हकीकत : प्राइवेट सेक्टर के आने से टीकाकरण अभियान को मिलेगी रफ्तार? जानिए

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com