Delhi Corona Cases Today : दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर 400 के पार पहुंच गए हैं. मंगलवार को पिछले 24 घंटों में 425 नए मामले मिले. हालांकि इस दौरान सिर्फ 1 मरीज की मौत हुई है. महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक समेत देश के अन्य इलाकों की तरह दिल्ली में कोरोना के केस बढ़े हैं, लेकिन इनकी संख्या काफी कम है.
दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले 2488 हो गए हैं, जो 17 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा हैं. 17 जनवरी को 2544 एक्टिव केस थे.राजधानी में होम आइसोलेशन में 1401 मरीज हैं. 11 जनवरी के बाद ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. 11 जनवरी को होम आइसोलेशन में 1491 मरीज थे .दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 97.91% तक पहुंच गया है.
राजधानी में एक्टिव मरीज़ महज 0.38% हैं. दिल्ली में कोरोना से मृत्यु दर 1.70% रही है. जबकि कोरोना के कुल टेस्ट के मुकाबले संक्रमित मिले मरीजों का अनुपात 0.61 फीसदी रहा है.पिछले 24 घंटे में 425 नए मामले मिले हैं. जबकि अब तक कुल मामले 6,44,489 तक पहुंच गए हैं.
पिछले 24 घंटे में 257 मरीज ठीक हुए.अब तक कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 6,31,056 हो गई है.पिछले 24 घंटे में सिर्फ 1 मौत हुई है.अब तक कुल 10,945 मौत हुई हैं. पिछले 24 घंटों में हुए 70,049 टेस्ट हुए. इनमें 39,425 RTPCR और 30,624 एंटीजन टेस्ट हैं. अब तक हुए कुल 1,34,28,414 टेस्ट हुए हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली में तो कोरोना के मामले बेहद कम सामने आ रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल जैसे राज्यों में कोरोना के हजारों की संख्या में केस सामने आ रहे हैं. मुंबई में रोजाना करीब दो हजार केस सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र के कई इलाकों में लॉकडाउन लगाया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं