Coronavirus In India : देशभर में एक बार फिर से कोरोना (Corona) के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 12,193 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कल भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,692 नए मामले दर्ज किए गए थे. इस लिहाज से देखा जाए तो आज फिर से कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है. भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 67,556 है, वहीं सक्रिय मामले 0.15% हैं. जबकि कोरोना से ठीक होने की दर वर्तमान में 98.66% है.
पिछले 24 घंटों में 10,765 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,83,021 तक पहुंच गई. पिछले 24 घंटे में 12,193 नए मामले दर्ज किए गए. फिलहाल दैनिक सकारात्मकता दर (6.17%) है जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर (5.29%) है. पिछले 24 घंटों में 1,97,477 टेस्ट किए गए. अब तक कुल 92.52 करोड़ परीक्षण किए गए. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके की खुराक (95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें : गूगल सीईओ सुंदर पिचाई को कॉस्ट कटिंग के बावजूद भी 2022 में मिले $200 मिलियन
ये भी पढ़ें : Poonch Terror Attack: आतंकियों को खोजने के लिए लगाए गए हेलीकॉप्टर, ड्रोन और खोजी कुत्ते, हिरासत में 12 लोग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं