विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2013

पूर्वी दिल्ली : महिला पार्षद ने किया शीला के कार्यक्रम में हंगामा

नई दिल्ली: दिल्ली के मयूर विहार फेज़−3 में शीला दीक्षित की सभा में हंगामा हो गया। पूर्वी दिल्ली के कोंडली इलाके में एक सामुदायिक भवन के उद्घाटन के दौरान स्थानीय पार्षद प्रियंका गौतम ने जमकर हंगामा किया।

बताया जा रहा है कि जैसे ही शीला दीक्षित भाषण देने उठी प्रियंका स्टेज पर चढ़ गई और उद्घाटन बोर्ड में नाम न होने की शिकायत की। इसके बाद प्रियंका के समर्थकों ने मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को काले झंडे भी दिखाए।

हंगामे के बाद जल्दबाजी में उनका कार्यक्रम खत्म कर दिया गया। इस दौरान स्थानीय सांसद संदीप दीक्षित और दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर अमरीश गौतम भी मौजूद थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मयूर विहार, शीला दीक्षित, प्रियंका गौतम, Priyanka Gautam, Mayur Vihar, Shiela Dixit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com