विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2023

जम्मू : 3,000 रुपये से अधिक की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने के कुछ घंटे बाद कांस्टेबल की मौत

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलावर के रहने वाले हेड कांस्टेबल मुश्ताक अहमद को कठुआ के महिला थाने में एक शिकायतकर्ता से कथित रूप से 3,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था.

जम्मू : 3,000 रुपये से अधिक की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने के कुछ घंटे बाद कांस्टेबल की मौत
थाना प्रभारी किरण देवी ने पुलिसकर्मी की मौत की पुष्टि की है.

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के कुछ ही घंटों के भीतर एक पुलिसकर्मी की अस्पताल में मौत हो गई. इस बारे में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बिलावर के रहने वाले हेड कांस्टेबल मुश्ताक अहमद को कठुआ के महिला थाने में एक शिकायतकर्ता से कथित रूप से 3,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था.

उन्होंने कहा कि सीबीआई के अधिकारी थाने के अंदर एक अलग कमरे में पुलिसकर्मी से पूछताछ कर रहे थे, जब उसने बेचैनी की शिकायत की और उसे इलाज के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, अस्पताल में कांस्टेबल की मृत्यु हो गई, थाना प्रभारी किरण देवी ने पुलिसकर्मी की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा अस्पताल ले जाने के कुछ देर बाद ही पुलिसकर्मी की मौत हो गई, विस्तृत रिपोर्ट बाद में साझा की जाएगी."

ये भी पढ़ें : दिल्ली हवाईअड्डे पर ₹ 1 करोड़ मूल्य का 2 किलो से अधिक सोना ज़ब्त, दो लोग गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : दिल्ली में लड़की को कार में जबरन बिठाने का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com