विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2014

कांग्रेस की 'शैडो कमिटी' ने ट्विटर पर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला

कांग्रेस की 'शैडो कमिटी' ने ट्विटर पर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के उरी में आतंकवादी हमले, पंजाब के नेत्र शिविर में लोगों की आंखों की रोशनी जाने, विनिवेश, आईआईटी में शिक्षकों की कमी और दूसरे मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया के जरिये नरेंद्र मोदी सरकार पर हल्ला बोला है।

कांग्रेस ने अलग-अलग हैशटैग का इस्तेमाल कर एक खबर के शीर्षक 'विकास के प्रसास में मोदी पर्यावरण नियमों को ताक पर रख रहे हैं। विकास किस कीमत पर?', के जरिये भी मोदी सरकार की नीतियों को निशाने पर लिया।

कांग्रेस का मानना है कि लोकसभा चुनावों में उसकी अभूतपूर्व हार के कारकों में विशेषकर सोशल मीडिया पर मोदी का आक्रामक मीडिया अभियान शामिल था।

प्रभावशाली विपक्ष बनने की अपनी कोशिश के तहत कांग्रेस ने संबंधित मंत्रालयों को लेकर मीडिया की विभिन्न खबरों के हवाले से सरकार के कामकाज के तरीकों में खामियों को उजागर करना शुरू कर दिया है।

कांग्रेस ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान और उसके बाद मोदी सरकार के प्रमुख मंत्रालयों के फैसलों एवं नीतियों पर नजर रखने और सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने के लिए छाया कैबिनेट समितियों (शैडो कैबिनेट कमिटीज) का गठन किया है।

कांग्रेस ने ट्विटर पर कई खबरों के शीर्षकों को रि-ट्वीट किया है जिनमें 'पंजाब के नेत्र शिविर में आंखों की रोशनी जाने के पीछे : एक डॉक्टर, 49 सर्जरी', 'उरी हमले में आठ सैन्यकर्मी मारे गए', 'शिक्षकों की 37 प्रतिशत कमी से जूझ रहे हैं आईआईटी' आदि शामिल हैं। एके एंटनी, वीरप्पा मोइली, आनंद शर्मा, ऑस्कर फर्नांडिस समेत कई पूर्व मंत्री, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकाजर्जुन खड़गे और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद इन समितियों के प्रमुख सदस्य हैं।

इन समितियों का गठन ब्रिटिश संसद की संकल्पना पर आधारित है जहां विपक्षी दल मंत्री परिषद के हर सदस्य के प्रतिरूप अपने एक-एक सांसद को नियुक्त करता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस का हमला, ट्विटर के जरिये हमला, मोदी सरकार पर हमला, नरेंद्र मोदी सरकार, Congress Attacks Modi, Attack On Modi By Twitter, Narendra Modi Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com