
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का फाइल फोटो...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राणे ने विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस छोड़ दी थी.
वह 16 मार्च को विधानसभा से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए हैं.
राणे ने यहां पत्रकारों से कहा, 'कांग्रेस में किसी की भी दिलचस्पी नहीं है.
राणे की यह टिप्पणी कांग्रेस द्वारा बॉम्बे हाईकोर्ट में उनके उपचुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग करने संबंधी याचिका दायर करने के एक दिन बाद आई है.
राणे के पास स्वास्थ्य मंत्रालय है और उन्होंने इस साल फरवरी में कांग्रेस के टिकट पर गोवा विधानसभा का चुनाव लड़ा था. वह 16 मार्च को विधानसभा से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए हैं. उन्हें राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किया गया.
राणे ने यहां पत्रकारों से कहा, 'कांग्रेस में किसी की भी दिलचस्पी नहीं है.. खासतौर पर राहुल गांधी जैसे विफल नेतृत्व में. पार्टी का 2019 में सफाया हो जाएगा'. अपने खिलाफ दायर याचिका पर राणे ने कहा कि उन्होंने दल बदल नहीं किया है बल्कि विधानसभा के सदस्य के तौर पर इस्तीफा दिया है और नए जनादेश का सामना करूंगा.
राणे ने कहा कि कांग्रेस अब 'अप्रसांगिक' हो गई है, क्योंकि यह सरकार बनाने में विफल रही है. कांग्रेस उनके खिलाफ बोलकर सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर रही है. मंत्री ने मनोहर पर्रिकर सरकार के अस्थिर होने की अफवाहों का खंडन किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं