विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2020

कांग्रेस विधानसभा में बहुमत साबित करेगी, दिग्विजय सिंह ने ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के इस्‍तीफे पर कहा

सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्‍तीफा दे दिया और उनके साथ ही मध्‍यप्रदेश के 21 कांग्रेस विधायकों ने भी इस्‍तीफा दे दिया. माना जा रहा है कि सिंधिया बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं और उन्‍हें कैबिनेट में जगह भी मिल सकती है.

कांग्रेस विधानसभा में बहुमत साबित करेगी, दिग्विजय सिंह ने ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के इस्‍तीफे पर कहा
कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली:

मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) इस्‍तीफा नहीं देंगे और विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और उनके समर्थक 21 विधायकों के इस्‍तीफे के बाद कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने NDTV से यह बात कही. सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्‍तीफा दे दिया और उनके साथ ही मध्‍यप्रदेश के 21 कांग्रेस विधायकों ने भी इस्‍तीफा दे दिया. माना जा रहा है कि सिंधिया बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं और उन्‍हें कैबिनेट में जगह भी मिल सकती है.

उधर 21 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद मध्यप्रदेश में मची सियासी उथल-पुथल के बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायक दल की बैठक में मंगलवार शाम को निर्णय लिया गया है कि कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस नीत प्रदेश सरकार विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेगी. कांग्रेस के एक मंत्री ने मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित इस बैठक में शामिल होने के बाद कहा कि इस बैठक में सरकार को समर्थन देने वाले चार निर्दलीय विधायक भी शामिल हुए थे. इससे कांग्रेस को थोड़ा और बल मिला है. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि सरकार को समर्थन कर रहे बसपा के दो विधायक एवं सपा का एक विधायक इस बैठक से नदारद रहा. यह सत्तारूढ़ दल के लिए दुखद रहा.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर प्रशांत किशोर ने कसा तंज, ट्वीट कर कही यह बात...

मालूम हो कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद उठे सियासी बवंडर के बीच बसपा एवं सपा के दो विधायक मंगलवार को यहां भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिलने उनके निवास पर गये थे. इसलिए चौहान के साथ उनकी इस मुलाकात को बदलते राजनीतिक परिदृश्य से देखा जा रहा है. हालांकि, चौहान ने इसे होली के अवसर पर एक शिष्टाचार भेंट बताया था. मंत्री ने कहा कि बैठक में मौजूद सभी विधायकों ने कमलनाथ के नेतृत्व में अपनी आस्था जाहिर की है.

सिंधिया ने सोनिया गांधी को भेजा इस्तीफा, कहा- कांग्रेस में रहकर अपने राज्य और देश की सेवा नहीं कर पा रहा

उन्होंने कहा कि कमलनाथ एवं विधायक एकजुट होकर यह लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे. मंत्री ने कहा ‘‘सरकार को कोई खतरा नहीं है. जब भी स्थिति आयेगी, हम सदन में अपना बहुमत साबित करेंगे.'' उन्होंने दावा किया कि करीब 100 विधायक इस बैठक में शामिल हुए, जिनमें से चार निर्दलीय हैं.

इसी बीच, मंत्री पी सी शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि जो विधायक बैठक में मौजूद नहीं थे, मुख्यमंत्री का कहना है कि उनसे संपर्क किया गया है. उन्होंने कहा है कि इन विधायकों को गुमराह कर ले जाया गया है. शर्मा ने बताया कि नदारद हुए इन विधायकों ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव के लिए उन्हें ले जाया गया था और धोखा देकर उनसे इस्तीफे में साइन कराये गये हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे.'' (इनपुट भाषा से...)

VIDEO: ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के पास ये हैं विकल्प

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com