विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2021

अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा के नेता पद से बदलेगी कांग्रेस, राहुल गांधी दावेदारी में नहीं : सूत्र

कांग्रेस पार्टी ने अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा में पार्टी नेता पद से बदलने का फैसला किया है. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि राहुल गांधी इस दावेदारी में नहीं हैं.

अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा के नेता पद से बदलेगी कांग्रेस, राहुल गांधी दावेदारी में नहीं : सूत्र
अधीर रंजन पश्चिम बंगाल से सांसद हैं
नई दिल्ली:

कांग्रेस पार्टी (Congress) ने अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) को लोकसभा में पार्टी नेता पद से बदलने का फैसला किया है. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को तीखा पत्र लिखने वाले नेताओं में से कुछ इस पद के लिए दावेदारी की होड़ में हैं. अधीर रंजन पश्चिम बंगाल से सांसद हैं. गौरतलब है कि संसद का मॉनसून सत्र 19 जुलाई से प्रारंभ होने जा रहा है और यह 13 अगस्‍त तक चलेगा. सूत्रों ने स्‍पष्‍ट किया है कि राहुल गांधी इस दावेदारी में नहीं हैं. 

लोकसभा में नेता पद के लिए दावेदारी में शामिल सांसदों में शशि थरूर और मनीष तिवारी शामिल हैं. गौरव गोगोई, रवनीत सिंह बिट्टू और उत्‍तम कुमार रेड़डी के नाम पर भी विचार किया जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: