
कांग्रेस विधायकों ने राज भवन को एक पत्र सौंपा है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे हैं पर्रिकर
भाजपा फिलहाल गोवा में नेतृत्व परिवर्तन नहीं करने जा रही
पर्रिकर फिलहाल दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं
यह भी पढ़ें : गोवा में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को भाजपा ने किया खारिज
एक दिन पहले ही गोवा भाजपा अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने कहा कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन का कोई सवाल नहीं है क्योंकि पर्रिकर ‘‘ठीक’’ हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आज केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ बैठक के दौरान हमने संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की. नेतृत्व का कोई मुद्दा नहीं है.’’ पर्रिकर को अग्नाशय संबंधी बीमारी के इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है. आईआईटी इंजीनियर से राजनेता बने 62 वर्षीय पर्रिकर दो क्षेत्रीय सहयोगियों गोवा फारवर्ड पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी तथा तीन निर्दलीयों के सहयोग से गोवा में सरकार चला रहे हैं. यह उल्लेख करने पर कि गोवा फारवर्ड पार्टी ने पर्रिकर की अस्वस्थता के मद्देनजर उत्पन्न स्थिति का एक ‘‘स्थायी हल’’ निकालने के लिए कहा है, तेंदुलकर ने कहा कि नेता बदलने की कोई जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें : बीजेपी की सहयोगी एमजीपी का बड़ा बयान, कहा- अब पर्रिकर वरिष्ठ मंत्री को सौंपे प्रभार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं