विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2018

इधर मनोहर पर्रिकर एम्स में भर्ती, उधर कांग्रेस ने गोवा में सरकार बनाने का दावा ठोका

गोवा में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की खराब सेहत के बीच कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाने का दावा किया है.

इधर मनोहर पर्रिकर एम्स में भर्ती, उधर कांग्रेस ने गोवा में सरकार बनाने का दावा ठोका
कांग्रेस विधायकों ने राज भवन को एक पत्र सौंपा है.
नई दिल्ली: गोवा में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की खराब सेहत के बीच कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाने का दावा किया है. पार्टी ने अपने 14 विधायकों के साथ राज भवन में सरकार बनाने के लिए एक पत्र सौंपा. हालांकि कांग्रेस विधायकों और गवर्नर के बीच कोई मीटिंग नहीं हो पाई है. आपको बता दें कि राज्य में पार्टी के कुल 16 विधायक हैं. कांग्रेस मनोहर पर्रिकर की बीमारी को एक मौके की तरह देख रही है. आपको बता दें कि लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे मनोहर पर्रिकर को इलाज के लिए दिल्ली लाया गया है. पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि भाजपा राज्य में नेतृत्व परिवर्तन कर सकती है. हालांकि पार्टी ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है. पार्टी ने दावा किया कि राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ठीक हैं.

यह भी पढ़ें : गोवा में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को भाजपा ने किया खारिज

एक दिन पहले ही गोवा भाजपा अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने कहा कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन का कोई सवाल नहीं है क्योंकि पर्रिकर ‘‘ठीक’’ हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आज केंद्रीय पर्यवेक्षकों के साथ बैठक के दौरान हमने संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की. नेतृत्व का कोई मुद्दा नहीं है.’’ पर्रिकर को अग्नाशय संबंधी बीमारी के इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है. आईआईटी इंजीनियर से राजनेता बने 62 वर्षीय पर्रिकर दो क्षेत्रीय सहयोगियों गोवा फारवर्ड पार्टी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी तथा तीन निर्दलीयों के सहयोग से गोवा में सरकार चला रहे हैं.  यह उल्लेख करने पर कि गोवा फारवर्ड पार्टी ने पर्रिकर की अस्वस्थता के मद्देनजर उत्पन्न स्थिति का एक ‘‘स्थायी हल’’ निकालने के लिए कहा है, तेंदुलकर ने कहा कि नेता बदलने की कोई जरूरत नहीं है. 

यह भी पढ़ें : बीजेपी की सहयोगी एमजीपी का बड़ा बयान, कहा- अब पर्रिकर वरिष्ठ मंत्री को सौंपे प्रभार 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com