विज्ञापन
2 years ago
नई दिल्ली:

Congress Presidential Election Live Updates:  कांग्रेस अध्‍यक्ष चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गयी है. अब 19 तारीख अर्थात बुधवार को मतों की गणना की जाएगी. दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में और देशभर में 65 से अधिक केंद्रों पर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आज मतदान हुए. कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है.  दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में और देशभर में 65 से अधिक केंद्रों पर आज मतदान हुए. कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है. 

Congress Presidential Election Live Updates :

सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह समेत 87 डेलीगेट ने कांग्रेस मुख्यालय में डाला वोट
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए देश भर में मतदान संपन्न हो गया. बुधवार को मतों की गणना की जाएगी.  केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह समेत 87 डेलीगेट ने कांग्रेस मुख्यालय पहुंच कर मतदान किया.
कांग्रेस के 9500 डेलीगेट ने किया मतदान, 96 प्रतिशत वोटिंग
कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव में करीब 9500 डेलीगेट ने मतदान किया, लगभग 96 प्रतिशत मतदान हुआ.
मतदान समाप्त, अब बुधवार का इंतजार
कांग्रेस अध्‍यक्ष चुनाव के लिए वोटिंग समाप्त हो गयी है. अब 19 तारीख अर्थात बुधवार को मतों की गणना की जाएगी.
कांग्रेस छोड़ चुके TMC नेता अभिजीत मुखर्जी ने खड़गे के समर्थन में किया ट्वीट
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने सोमवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के समर्थन में ट्वीट कर अजीबोगरीब स्थिति पैदा कर दी, क्योंकि वह पिछले साल कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.दो बार कांग्रेस की टिकट पर सांसद चुने गए अभिजीत मुखर्जी ने सोमवार सुबह ट्वीट किया, '' कांग्रेस पार्टी के सभी मतदाताओं से अपील है कि वे बेहद वरिष्ठ नेता खड़गे जी को चुनें, जिन्होंने लोकसभा में पार्टी का नेतृत्व किया था.''

कांग्रेस अध्‍यक्ष के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में मतदान जारी
कांग्रेस अध्‍यक्ष पद के लिए सोमवार सुबह यहां उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मतदान शुरू हुआ, जिसमें कुल 1250 निर्वाचक अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में आमने-सामने हैं। इस चुनाव के बाद पार्टी को 24 से अधिक वर्षों में एक गैर-गांधी अध्यक्ष मिलना तय है.
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव पर शरद पवार ने कहा कि अच्छी बात है चुनाव हो रहा है. कई साल पहले मैंने खुद भी चुनाव लड़ा था, सीताराम केसरी के खिलाफ जिसे मैं हार गया था. अब उसके बाद फिर से चुनाव हो रहा है. अच्छी बात है.
राजस्थान कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी ने खुले, लोकतांत्रिक और पारदर्शी चुनाव कराकर देश के लिए एक मिसाल कायम की है. मेरा मानना है कि जो भी यह चुनाव जीतेगा उसे पार्टी के सभी सदस्यों का पूरा समर्थन मिलेगा."
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अपने-अपने पार्टी कार्यालयों में वोट डाला. तिवारी ने ट्वीट किया, "कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में यहां पार्टी के पंजाब कार्यालय में पहला वोट डाला.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी के शीर्ष पद के चुनाव में कर्नाटक में अपना वोट डाला.
"इस दिन का लंबे समय से इंतजार": सोनिया गांधी
सोनिया गांधी ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, 'मैं इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रही थी.'
गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में मतदान किया
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में अपना वोट डाला.
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने डाला वोट.
कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के वोटों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी और नतीजे भी उसी दिन आने की संभावना है.
NDTV से बात करते हुए कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने कहा कि गांधी जी के बिना कांग्रेस जीवित नहीं रह सकती है.
सोनिया गांधी ने डाला वोट
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह सुबह करीब 11.30 बजे वोट डालेंगे. जबकि सोनिया गांधी के साथ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने वोट डाल दिया है.
कांग्रेस के अध्यक्ष पद चुनाव के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने बेंगलुरु में अपना वोट डाला.
थरूर ने फोन कर शुभकामनाएं दी: खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह हमारे आंतरिक चुनाव का हिस्सा है. हमने एक-दूसरे से जो कुछ भी कहा वह मैत्रीपूर्ण ढंग से है. हमें मिलकर पार्टी बनानी है. शशि थरूर ने मुझे फोन किया और शुभकामनाएं दीं और मैंने भी यही कहा.
चिदंबरम ने सबसे पहले डाला वोट
पार्टी मुख्यालय में चिदंबरम ने सबसे पहले मतदान किया. उनके बाद पार्टी महासचिव रमेश, अजय माकन और कई अन्य लोगों ने मतदान किया. मतदान के बाद रमेश ने संवाददाताओं से कहा, 'यह ऐतिहासिक मौका है. हमारे यहां स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से चुनाव हो रहा है.'
कंटेनर को मतदान केंद्र में बदला
कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा के लिए एक विशेष बूथ बनाया गया है. ताकि यात्रा में शामिल पार्टी से जुड़े लोग चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकें. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने जानकारी दी कि भारत जोड़ो यात्रा में बैठक कक्ष कंटेनर को मतदान केंद्र में बदला गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की क्या है मतदान प्रक्रिया? जानें
दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय और देश भर के 65 से अधिक मतदान केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच मतदान होगा. कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा के लिए एक विशेष बूथ बनाया गया है. ताकि यात्रा में शामिल पार्टी से जुड़े लोग चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकें. दो दावेदार मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर अपने-अपने राज्य कर्नाटक और केरल में मतदान करेंगे.
जब PM के कैंडिडेट को गृहमंत्री के उम्मीदवार ने दी थी पटखनी, महात्मा गांधी के प्रत्याशी की भी हुई थी हार
चुनाव की महत्ता के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस की संचार इकाई के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''यह असल में छठी बार है कि कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में अध्यक्ष पद के लिए आंतरिक रूप से चुनाव हो रहा है.'' उन्होंने कहा, ''मीडिया ने 1939, 1950, 1997 और 2000 का उल्लेख किया है लेकिन 1977 में भी चुनाव हुए थे जब कासू ब्रह्मानंद रेड्डी निर्वाचित हुए थे.''
आज होगा अध्यक्ष चुनाव का मतदान
लगभग नौ हजार से अधिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रतिनिधि मतदान में पार्टी प्रमुख को चुनने के लिए अपना मत डालेंगे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: