Congress Presidential Election Live Updates: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गयी है. अब 19 तारीख अर्थात बुधवार को मतों की गणना की जाएगी. दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में और देशभर में 65 से अधिक केंद्रों पर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आज मतदान हुए. कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है. दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में और देशभर में 65 से अधिक केंद्रों पर आज मतदान हुए. कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है.
Congress Presidential Election Live Updates :
कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव में करीब 9500 डेलीगेट ने मतदान किया, लगभग 96 प्रतिशत मतदान हुआ.
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए वोटिंग समाप्त हो गयी है. अब 19 तारीख अर्थात बुधवार को मतों की गणना की जाएगी.
Voting for the Congress presidential elections ends; visuals from AICC Headquarters in Delhi pic.twitter.com/snfCa5izuN
- ANI (@ANI) October 17, 2022
1/2
- Abhijit Mukherjee (@ABHIJIT_LS) October 17, 2022
Today , as the polls for election to @INCIndia President starts , I urge upon every voters of @INCIndia Party to elect @kharge Kharge Ji , a very senior & experienced leader who has led @INCIndia Parliamentary Party in the Lok Sabha !
सोनिया गांधी ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, 'मैं इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रही थी.'
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में अपना वोट डाला.
हमारे लिए लोकतंत्र हमारी धमनियों में रक्त के साथ बहने वाला विचार है और इसकी हर हाल में रक्षा करेंगे, मजबूत करेंगे।
- Congress (@INCIndia) October 17, 2022
कांग्रेस मुख्यालय में अध्यक्ष पद के लिए जारी मतदान और कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी। pic.twitter.com/FyccfkWW0b
छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए रायपुर में मतदान किया। pic.twitter.com/y0pZBp5oH7
- ANI_HindiNews (@AHindinews) October 17, 2022
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनमोहन सिंह सुबह करीब 11.30 बजे वोट डालेंगे. जबकि सोनिया गांधी के साथ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने वोट डाल दिया है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह हमारे आंतरिक चुनाव का हिस्सा है. हमने एक-दूसरे से जो कुछ भी कहा वह मैत्रीपूर्ण ढंग से है. हमें मिलकर पार्टी बनानी है. शशि थरूर ने मुझे फोन किया और शुभकामनाएं दीं और मैंने भी यही कहा.
Congress presidential elections | Congress MPs P Chidambaram, Jairam Ramesh and other party leaders cast their votes at the AICC office in Delhi. pic.twitter.com/IUMhCjKdst
- ANI (@ANI) October 17, 2022
कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा के लिए एक विशेष बूथ बनाया गया है. ताकि यात्रा में शामिल पार्टी से जुड़े लोग चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकें. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने जानकारी दी कि भारत जोड़ो यात्रा में बैठक कक्ष कंटेनर को मतदान केंद्र में बदला गया है.
This is the polling booth at the #BharatJodoYatra campsite in Sanganakallu that will open at 10am. It is the meeting room container converted into a polling booth for the Congress Presidential elections. pic.twitter.com/3LvvALEHp9
- Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) October 17, 2022
दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय और देश भर के 65 से अधिक मतदान केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच मतदान होगा. कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा के लिए एक विशेष बूथ बनाया गया है. ताकि यात्रा में शामिल पार्टी से जुड़े लोग चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकें. दो दावेदार मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर अपने-अपने राज्य कर्नाटक और केरल में मतदान करेंगे.
चुनाव की महत्ता के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस की संचार इकाई के प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''यह असल में छठी बार है कि कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में अध्यक्ष पद के लिए आंतरिक रूप से चुनाव हो रहा है.'' उन्होंने कहा, ''मीडिया ने 1939, 1950, 1997 और 2000 का उल्लेख किया है लेकिन 1977 में भी चुनाव हुए थे जब कासू ब्रह्मानंद रेड्डी निर्वाचित हुए थे.''