
Congress Election: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मुकाबले में आमने-सामने होंगे. पार्टी के तकरीबन 137 साल के इतिहास में छठी बार यह तय करने के लिए चुनावी मुकाबला होगा कि कौन पार्टी के इस अहम पद की कमान संभालेगा. 22 साल बाद कोई गैर-गांधी पार्टी का अध्यक्ष बनेगा.
9,000 से अधिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रतिनिधि गुप्त मतदान में पार्टी प्रमुख को चुनने के लिए मतदान करेंगे. ये प्रतिनिधि संगठन के भीतर से हर पांच साल में चुने जाते हैं.
दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय और देश भर के 65 से अधिक मतदान केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच मतदान होगा. कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा के लिए एक विशेष बूथ बनाया गया है. ताकि यात्रा में शामिल पार्टी से जुड़े लोग चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकें. दो दावेदार मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर अपने-अपने राज्य कर्नाटक और केरल में मतदान करेंगे.
कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि सभी राज्यों के प्रतिनिधि अपने-अपने मतदान केंद्रों पर अपने समर्थन वाले उम्मीदवार के लिए मतदान करेंगे. सुचारू मतदान के लिए व्यवस्था की गई है.
उन्होंने कहा कि मतदान समाप्त होने के बाद सीलबंद पेटियों को मंगलवार को दिल्ली ले जाया जाएगा और पार्टी मुख्यालय के स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा.
बुधवार को मतगणना शुरू होने से पहले मतपत्रों को मिलाया जाएगा. 50 फीसदी से ज्यादा वोट पाने वाले को कांग्रेस अध्यक्ष चुना जाएगा.