अहमदाबाद:
गुजरात के राजकोट से कांग्रेस सांसद विट्ठल रादडिया ने वड़ोदरा के पास टोल बूथ पर पैसे मांगे जाने पर टोलकर्मी पर राइफल तान दी।
सूत्रों के मुताबिक ड्राइवर ने यह कहते हुए टोल देने से इनकार कर दिया कि यह सांसद की कार है, लेकिन जब टोल बूथ पर मौजूद कर्मचारियों ने सांसद का परिचय पत्र मांगा तो सांसद साहब ने राइफल निकाल ली और उन्हें धमकाने लगे। यह घटना गुरुवार की है, जब सांसद रादडिया सूरत से अहमदाबाद आ रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक ड्राइवर ने यह कहते हुए टोल देने से इनकार कर दिया कि यह सांसद की कार है, लेकिन जब टोल बूथ पर मौजूद कर्मचारियों ने सांसद का परिचय पत्र मांगा तो सांसद साहब ने राइफल निकाल ली और उन्हें धमकाने लगे। यह घटना गुरुवार की है, जब सांसद रादडिया सूरत से अहमदाबाद आ रहे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Vitthal Radadia, Rajkot MP, MP Brandishes Gun, विट्ठल रादडिया, राजकोट सांसद, सांसद की दादागिरी, सांसद ने दिखाई बंदूक