विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2016

आजादी के बाद आपातकाल ही नहीं, कांग्रेस के दामन में कई कलंक: जेटली

आजादी के बाद आपातकाल ही नहीं, कांग्रेस के दामन में कई कलंक: जेटली
वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: देश में आपातकाल लगाये जाने के 41 साल पूरे होने पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसे आर्थिक सुधारों में दो दशक की देरी करने, भारत को वंशवादी लोकतंत्र में तब्दील करने और भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार ठहराया।

जेटली ने कहा कि कांग्रेस के खाते में आपाताकाल के अलावा स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाने का भी कलंक लगा है। उन्होंने मौजूदा कांग्रेस नेतृत्व को चुनौती देते हुए कहा कि क्या इन मुद्दों पर मौजूदा पार्टी नेतृत्व के कोई विचार हैं।

मंत्री ने कहा, 'अगर आजादी के बाद के कांग्रेस पार्टी के इतिहास पर नजर डालें तो उस पर आर्थिक सुधारों को दो दशक से ज्यादा लटकाने, भारत को वंशवादी लोकतंत्र में बदलने, 1975 में आपातकाल लगाने, ऑपरेशन ब्लू स्टार और भ्रष्टाचार जैसे कई कलंक लगे हैं।'

जेटली ने '41 साल पहले श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा लागू संवैधानिक तानाशाही' शीषर्क से अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'मुझे जानना है कि क्या कांग्रेस पार्टी के मौजूदा नेतृत्व की इस विषय पर कोई राय है। क्या कांग्रेस पार्टी इन मुद्दों पर कोई आंतरिक बहस करेगी?'

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने 26 जून, 1975 को देश में आंतरिक आपाताकाल लगाया था। उन्होंने कहा, 'इसके लिए उन्होंने जो कारण बताया वह अनुचित था।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वित्त मंत्री अरुण जेटली, आपातकाल की बरसी, Arun Jaitely, Emergency