विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2022

'पार्टी क्या कर सकती है, इसका वक्त नहीं, पर आप क्या कर सकते हैं ...' : अहम बैठक से पहले कांग्रेस नेता

सीडब्ल्यूसी की बैठक ऐसे समय होने जा रही है जब कांग्रेस ने पंजाब में सत्ता गंवा दी और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है.

'पार्टी क्या कर सकती है, इसका वक्त नहीं, पर आप क्या कर सकते हैं ...' : अहम बैठक से पहले कांग्रेस नेता
पांच राज्यों में चुनावी हार के बाद पहली बार कांग्रेस कार्य समिति की अहम बैठक
नई दिल्ली:

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त का सामना करने के बाद कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की आज बैठक होने जा रही है. इस दौरान हार के कारणों की समीक्षा और आगे की रणनीति पर चर्चा होने की उम्मीद है. इस बीच, बैठक से ठीक पहले कांग्रेस के जी 23 नेताओं में से एक विवेक तन्खा ने ट्वीट किया है. 

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा  कि सोचने का समय है!  यह नहीं कि पार्टी आपके लिए क्या कर सकती है, बल्कि आप पार्टी के लिए क्या कर सकते हैं. सीडब्ल्यूसी से अपील है, भारत के विचारों को एक बार फिर से पुनर्निर्माण करें. हमारे पास प्रतिभा और पहुंच है. हमें एक सामूहिक प्रयत्न की जरूरत है. चलिए ये करते हैं. हम यह कर सकते हैं. 

चीन में फिर तेजी से फैलने लगा कोरोना, 2 साल बाद पहली बार एक दिन में 3300 से ज्यादा नए मामले

बता दें कि आज शाम 57 नेताओं के कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने की उम्मीद है . सीडब्ल्यूसी की बैठक ऐसे समय होने जा रही है जब कांग्रेस ने पंजाब में सत्ता गंवा दी और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है. सोनिया गांधी पिछले कुछ समय से सक्रिय रूप से प्रचार नहीं कर रही हैं, प्रियंका गांधी वाद्रा के अलावा राहुल गांधी कांग्रेस के स्टार प्रचारक रहे हैं. साथ ही भाई-बहन की जोड़ी पार्टी के महत्वपूर्ण फैसलों में भी प्रमुख भूमिका निभाती है.

यह भी पढ़ें:
Ukraine में "जैविक हथियार" बनाने के मुद्दे पर Russia ने US को UNSC में घसीटा, आज होगी गंभीर आरोपों पर चर्चा
Ukraine से 6 शेर बच कर निकले, रास्ते में मिले रूसी टैंक, Night Club से निकला था एक Lion
Russia Ukraine War: यूक्रेन में मौत के मुंह से लौटे भारतीय छात्रों ने सुनाई आपबीती

ये भी देखें-कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज, पांच राज्‍यों की हार पर होगा मंथन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com