Bihar Assembly Election Results 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में महागठबंधन के पिछड़ने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता उदित राज (Udit Raj) ने मंगलवार को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जब उपग्रह को नियंत्रित किया जा सकता है तो फिर ईवीएम हैक क्यों नहीं की जा सकती. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के सांसद कार्ति चिदंबरम (Karti P Chidambaram) ने ईवीएम की प्रामाणिकता पर सवाल उठाने वालों पर निशाना साधा है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जब मंगल ग्रह और चांद की ओर जाते उपग्रह की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है, तो ईवीएम हैक क्यों नहीं की जा सकती ?'' कांग्रेस नेता ने यह सवाल भी किया, ‘‘अमेरिका में अगर ईवीएम से चुनाव होता तो क्या डोनाल्ड ट्रम्प हार सकते थे ?''
जब मंगल ग्रह &चाँद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नही की जा सकती ?
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) November 10, 2020
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के सांसद कार्ति चिदंबरम ने ईवीएम पर सवाल उठाए जाने को गलत बताया है. 'ईवीएम प्रणाली मजबूत, सटीक और भरोसेमंद है. यह हमेशा से मेरा नजरिया रहा है, मैं इसके साथ खड़ा हूं. देश भर के राजनीतिक दलों में ईवीएम पर संदेह करने वाले लोग हैं, खासकर तब जब परिणाम उनके पक्ष में नहीं जाते हैं. अब तक किसी ने वैज्ञानिक रूप से उनके दावों का प्रदर्शन नहीं किया है.'
EVM system is robust, accurate & dependable. This has always been my view. I stand by it. There have been doubters of the EVM from across political political parties, particularly when the results don't go in their favour. Till now no has demonstrated scientifically their claims. https://t.co/e1dG8WsgOp
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) November 10, 2020
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को चल रही मतगणना के रुझानों के अनुसार दोपहर के समय तक 243 सीटों में से राजग 127 सीटों पर आगे चल रहा है और गठबंधन में भाजपा अपनी सहयोगी पार्टी नीतीश कुमार नीत जद (यू) से बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है.
यह भी पढ़ें- सरकार महागठबंधन की ही बनेगी, सभी उम्मीदवार मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें : RJD
भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, विपक्षी महागठबंधन 102 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है.
(इनपुट एजेंसी भाषा से भी )
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं