विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2024

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी ने अगवा किए गए व्यक्ति की पुत्रवधू से अरूणाचल में की मुलाकात

सूत्रों ने बताया कि पुल्लम ने राहुल से अपने कष्टप्रद अनुभव को साझा किया और यह भी बताया कि उन्होंने मदद के लिए कई माध्यमों से गुहार लगाई.

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी ने अगवा किए गए व्यक्ति की पुत्रवधू से अरूणाचल में की मुलाकात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश):

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी के निकट अमोनी दीरू पुल्लम से मुलाकात की, जिनके ससुर चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा कथित तौर पर अगवा किये जाने के बाद 2015 से लापता हैं. राहुल ने इस घटना पर चिंता जताते हुए यह मामला अधिकारियों के समक्ष उठाने का वादा भी किया.

‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ईटानगर के निकट रुके थे, जहां रात्रिकाल के लिए यात्रा को विश्राम दिया गया था. पुल्लम के ससुर पेशे से वकील हैं, जिन्हें पीएलए ने 2015 में कथित तौर पर अगवा कर लिया था.

सूत्रों ने बताया कि पुल्लम ने राहुल से अपने कष्टप्रद अनुभव को साझा किया और यह भी बताया कि उन्होंने मदद के लिए कई माध्यमों से गुहार लगाई.

सूत्रों ने बताया कि राहुल ने उनकी शिकायत सुनी और उनकी पीड़ा समझने की कोशिश की. पुल्लम प्रदर्शन कर रही हैं और अपने ससुर की शीघ्र वापसी की मांग की है. कांग्रेस की यात्रा ने अरुणाचल में रात्रिकालीन विश्राम के बाद रविवार को फिर से असम में प्रवेश किया. राहुल ने कहा है कि यह यात्रा लोगों को न्याय दिलाने के लिए है.

ये भी पढ़ें- जिलाधिकारी शीत लहर के मद्देनजर स्कूलों को बंद करने का आदेश वापस लें: बिहार शिक्षा विभाग

ये भी पढ़ें- प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए उद्धव को स्पीड पोस्ट से निमंत्रण भेजने पर संजय राउत हुए नाराज

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com