कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोगों को कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए नियमित तौर पर हाथ धोने के लिए जागरुक किया है. साथ ही प्रियंका गांधी ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता फैलाएं. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'क्या आप छोटी-छोटी सावधानियां बरत रहे हैं? आपकी ये सावधानियां कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करेंगी.'
प्रियंका ने आगे लिखा, 'जागरूक नागरिक की तरह सावधानियों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और इसके बारे में जागरूकता फैलाएं.' ट्विटर पर प्रियंका ने एक 60 सेकंड का वीडियो शेयर करते हुए उस तरीके से हाथ धोकर दिखाए जो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा लोगों को हाथ धोने के लिए बताए गए हैं.
क्या आप छोटी-छोटी सावधानियां बरत रहे हैं? आपकी ये सावधानियां कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करेंगी।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 21, 2020
जागरूक नागरिक की तरह सावधानियों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और इसके बारे में जागरूकता फैलाएं।#SafeHands pic.twitter.com/hlhQ1gysWb
इससे पहले प्रियंका ने ट्वीट किया कि, 'कोरोना वाइरस के संभावित फैलाव के मद्देनज़र अगले दो हफ्ते बहुत अहम हैं.
मिलने-जुलने में आपसी दूरी बनाकर और बार-बार अच्छे से हाथ धोने से हम इस वाइरस को फैलने से काफी हद तक रोक सकते हैं. आइए, हम सब सचेत रहें और एक दूसरे का ख्याल रखें.
प्रियंका कोरोना वायरस पर लगातार अपनी बात रख रही हैं. इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया, 'आज दुनिया के तमाम देशों समेत हमारा देश भी कोरोना वायरस जैसी महामारी चपेट में है. एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते कुछ छोटी-छोटी सावधानियां करके हम इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं.आइए मिलकर इस महामारी को परास्त करें.'
बता दें कि भारत में कोरोनावायरस से 300 से ऊपर लोग संक्रमित हैं और 4 लोगों की मौत हो चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं