अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की ओपन रिलेशनशिप पर की गई टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने उनका बचाव किया है और ऐसे सोशल मीडिया यूजर्स पर निशाना साधा है. दीपिका पादुकोण और उनके पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) करण जौहर के 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) के आठवें सीजन के पहले एपिसोड में शामिल हुए थे. शो के दौरान कपल ने अपने रिलेशनशिप और उस दौर के बारे में बात की जब दीपिका पादुकोण चिंता और अवसाद से जूझ रही थीं.
इस दौरान दीपिका ने कहा कि वह रणवीर के प्रति प्रतिबद्ध नहीं थीं और जब उन्होंने डेटिंग शुरू की तो वह कुछ अन्य पुरुषों से भी मिल रही थीं.
दीपिका पादुकोण ने खुलासा किया है कि शादी से पहले रणवीर के साथ 4 और लोगों को डेट कर रही थीं. क्योंकि शादी के प्रपोज से पहले दोनों ने एक ओपन रिलेशनशिप में रहने का फैसला किया था. ऐसे में दीपिका ने कहा, जब तक रणवीर ने मुझे प्रपोज नहीं किया था. इससे पहले हमारे बीच कोई कमिटमेंट नहीं था, इसलिए मैं दूसरे लोगों से भी मिलती थी. लेकिन, मैं जितने भी लोगों से भी मिली, कोई भी मुझे खास नहीं लगा. मैं दूसरों से मिलती थी, मगर मेरे दिमाग में हमेशा यह रहता था कि मैं रणवीर के साथ हूं, मुझे उसके पास वापस जाना था और मैं उनके पास वापस जाने वाली थी.'
इसके बाद से ही दीपिका को लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
श्रीनेत ने दीपिका को बताया 'सुपर अचीवर'दीपिका को "सुपर अचीवर" बताते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने मानसिक स्वास्थ्य के साथ अपने संघर्ष के बारे में बात करने के लिए अभिनेत्री की प्रशंसा की. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "एक युवा महिला जो एक सुपर अचीवर है, मानसिक स्वास्थ्य के साथ अपने संघर्ष के बारे में बात करती है - वह वास्तव में इस अनकहे दानव से निपटने के लिए कई अन्य लोगों को प्रोत्साहित करती है.''
चरित्र हनन के लिए ट्रोलर्स को लिया आड़े हाथोंWhat have we become?
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) October 30, 2023
A couple sits together on a talk show and talks about their relationship, their marriage, their courtship.
A young woman, who is a super achiever talks about her struggles with mental health - she actually emboldens many more to deal with this unspoken… pic.twitter.com/chn0dFTxDG
उन्होंने अभिनेत्री के चरित्र हनन के लिए ट्रोलर्स को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, "उन मुद्दों के बारे में बोलने के लिए उनके साहस की सराहना करने के बजाय हम समाज के रूप में कालीन के नीचे छिप जाते हैं." उन्होंने कहा कि वे विशेष रूप से महिला, शातिर ट्रोलिंग, चरित्र हनन और अश्लील मीम्स का विषय बन गई हैं.
हम इतने नफरत से भरे क्यों हो गए हैं : श्रीनेतश्रीनेत ने कहा, "लोग वास्तविकता को संभाल क्यों नहीं सकते, कच्ची मानवीय भावनाएं उन्हें असहज क्यों बनाती हैं, हर चीज को मीठा क्यों बनाना पड़ता है, लोग इतने कड़वे, इतने नफरत से भरे, इतने अमानवीय और इतने आलोचनात्मक क्यों हो गए हैं?"
दीपिका को ट्रोल करने पर बोले करण जौहरकरण जौहर ने एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान कहा, "ट्रोलिंग आपको कहीं नहीं ले जाती. आप कहीं नहीं पहुंच रहे हैं. आप अपने दिल को नकारात्मकता से भर रहे हैं, लेकिन कहीं नहीं पहुंच रहे हैं क्योंकि जो होने वाला है वह उन लोगों के साथ होगा जिन्हें आप ट्रोल कर रहे हैं. अगर उन्हें सफलता मिलेगी, तो उन्हें मिलेगी. अगर वे असफल होने वाले हैं, तो वे होंगे. इसका आपसे कोई लेना-देना नहीं है.''
ये भी पढ़ें :
* चलती नाव में समुद्र के बीच दीपिका पादुकोण की नकल करती नजर आईं हिना खान, लोगों ने पूछा यह सवाल
* Koffee With Karan में मचेगा गदर, करन जौहर के साथ होंगे ये दो देसी जट
* दीपिका पादुकोण ने 4 लोगों को एक साथ डेट करने का किया दावा, गुस्से में रणवीर सिंह बोले- नाम बता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं