विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2024

'कांग्रेस छोड़ दो वरना...', बजरंग पूनिया को विदेशी नंबर से जान से मारने की मिली धमकी

पहलवान बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया था. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी. वेणुगोपाल ने विनेश फोगाट के साथ ही बजरंग पूनिया को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी.

'कांग्रेस छोड़ दो वरना...', बजरंग पूनिया को विदेशी नंबर से जान से मारने की मिली धमकी
सोनीपत:

कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी मिली है. हालांकि, धमकी किसने दी है. इस बारे में अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है. धमकी मिलने के बाद बजरंग पूनिया ने फौरन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है.   पुलिस ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा कि अभी तक बजरंग पूनिया को किसने धमकी दी है, इस बारे में कोई जानकारी सामने में नहीं आई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है, जैसे ही कोई जानकारी आती है, मीडिया को बताया जाएगा.

पुलिस के मुताबिक, बजरंग पूनिया को विदेशी नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. बताया जाता है कि मैसेज में बजरंग पूनिया को धमकी देते हुए लिखा गया है, "बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा, यह हमारा आखिरी संदेश है. चुनाव से पहले हम दिखा देंगे कि हम क्या चीज़ हैं. जहां शिकायत करनी है कर लो, ये हमारी पहली और आखिरी चेतावनी है."

पहलवान बजरंग पूनिया की बात करें तो उन्होंने शुक्रवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी. वेणुगोपाल ने विनेश फोगाट के साथ ही बजरंग पूनिया को पार्टी की सदस्यता दिलाई. कांग्रेस में शामिल होते ही पार्टी ने बजरंग पूनिया को बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी है.

बजरंग पूनिया को कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. कांग्रेस की तरफ से जारी नियुक्ति पत्र में कहा गया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजरंग पूनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दी है.

ये भी पढ़ें-:

बजरंग पुनिया को बनाया गया किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष, आज ही हुए थे पार्टी में शामिल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com