विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2020

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की आर्मी चीफ को सलाह, कहा- 'बोलें कम, काम ज्यादा करें', जानें पूरा मामला...

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने देश के नए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (General Manoj Mukund Naravane) पर उनके पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को लेकर दिए गए बयान पर निशाना साधा.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की आर्मी चीफ को सलाह, कहा- 'बोलें कम, काम ज्यादा करें', जानें पूरा मामला...
आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सेना प्रमुख के PoK पर दिए बयान से कांग्रेस हमलावर
अधीर रंजन ने कहा- सेना प्रमुख बोलें कम, काम ज्यादा करें
रामदास अठावले ने सेना प्रमुख के बयान का किया है समर्थन
नई दिल्ली:

वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने देश के नए सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (General Manoj Mukund Naravane) पर उनके पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) को लेकर दिए गए बयान पर निशाना साधा. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने आर्मी चीफ को सलाह देते हुए कहा, 'वह बोलें कम और काम ज्यादा करें.' कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, 'नए सेना प्रमुख... संसद ने पहले ही वर्ष 1994 में पीओके को लेकर सर्वसम्मत से प्रस्ताव पारित कर दिया था. सरकार कार्रवाई करने और निर्देश देने के लिए स्वतंत्र है. अगर आप पीओके पर कार्रवाई करने के लिए इतने ही इच्छुक हैं, तो मेरी सलाह है कि आप सीडीएस (CDS) और पीएमओ (PMO) से बातचीत करें. कम बोलें, काम ज्यादा करें.'
 


बता दें कि शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए सेना प्रमुख ने कहा था, 'जहां तक पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की बात है तो पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा होने संबंधी संसद का कई साल पुराना प्रस्ताव है. अगर संसद चाहेगी कि वह हिस्सा भी हमारा होना चाहिए और अगर इसका आदेश हमें मिले तो निश्चित तौर पर हम कार्रवाई करेंगे.' 

सेना प्रमुख के PoK वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले बोले, भारत को निशाना...

उधर, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सेना प्रमुख जनरल नरवणे के पीओके पर दिए बयान का समर्थन किया है. अठावले ने कहा कि पीओके में भारत को निशाना बनाने वाले आतंकवादी संगठनों का ठिकाना है और उनको उखाड़ फेंकने के लिए सैन्य कार्रवाई की जरूरत है. केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने रविवार को कहा, 'मैं सेना प्रमुख नरवणे के उस बयान का समर्थन करता हूं, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार से आदेश मिलने पर सेना पीओके में सैन्य कार्रवाई करने के लिए तैयार है.' 

VIDEO: सेना प्रमुख नरवणे बोले- संसद के कहने पर होगी PoK पर कार्रवाई
 

(इनपुट: एजेंसियां)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: